आज़मगढ़ : वर्तमान शिक्षण सत्र में परीक्षा के बाद रिजल्ट वितरण का दौर भी शुरू हो गया है। सालभर की मेहनत का फल जानने के लिए छात्र छात्राएं ही नहीं उनके पैरेंट्स भी स्कूल परिसर में पहुंचे। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर में शनिवार को रिजल्ट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सीपीएस की प्रिंसिपल रेखा सिंह और एक्टिंग मैनेजर तरन्नुम खानम नवाज अहमद खान ने छात्र छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड के अलावा मेरिट होल्डर्स को मैडल भी वितरित किये। साल भर की कड़ी मेहनत के बाद अच्छा नंबर मिलने से बच्चे भी काफी खुश दिखे। संस्थापक प्रबन्धक अयाज अहमद खां ने छात्र छात्राओं की हौसला अफजाई की और कहा कि जिंदगी में इम्तेहान कई आयेंगे। अपनी काबिलियत मेहनत पर भरोसा रखकर आगे बढ़ते रहिये।
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में रिज़ल्ट वितरण समारोह, मेडल मिलने पर चहके बच्चे, टीचर्स स्टाफ में दिखी संतुष्टि, प्रबंधक ने किया प्रोत्साहित
