आज़मगढ़ : होली के त्यौहार को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्दश पर बुधवार को शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसएसपी अजय कुमार साहनी के नेतृत्व में निकाले गए फ्लैग मार्च में शहर कोतवाली से मातबरगंज, चौक, पुरानी कोतवाली, पहाड़पुर क्षेत्र में लोगों में पुलिस की चौकसी व सुरक्षा का एहसास दिलाया गया। वहीं ग्रामीण अंचल में सीओ के साथ एसओ गम्भीरपुर, रानी की सराय, निजामाबाद, सरायमीर, फूलपुर सहित दो दर्जन प्राईवेट गाड़ी से पीएसी के जवान शामिल रहे। यह मार्च फरिहा बाजार के निजामाबाद मार्ग, मुहम्मदपुर, आजमगढ़ मार्ग पर भ्रमण कर फरीदाबाद, सजंरपुर होते हुए सरायमीर की तरफ़ रवाना हो गए। इस दौरान सभी लोगों को शांति भाई चारे के साथ रंगों के त्योहार को मनाने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च के जरिए असमाजिक तत्वों को संदेश देने का काम किया गया कि अगर जिले के अमन में खलल डालने प्रयास किसी ने किया तो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।फ्लैग मार्च से क्षेत्र वासियों को होली का पर्व हंसी खुशी मनाने का संदेश दिया गया
होली के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को दिखी पुलिस की सक्रियता, शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में फ्लैग मार्च से दिलाया सुरक्षा का संदेश
