Archive For January 31, 2018

आज़मगढ़ : तहसील फ़ूलपुर के एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का आक्रोश खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मंडलायुक्त आजमगढ़ से एसडीएम के यथाशीघ्र स्थानांतरण कराने की मानग की गयी। वही अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन बुधवार को पन्द्रहवें दिन भी जारी रहा। दिन में 11 बजे अधिवक्ता संघ भवन में एकत्रित हो कोषाध्यक्ष अंगद यादव के नेतृत्व में नारे बाजी करते हुए वकीलों ने तहसील प्रांगण का भ्रमण कर अपनी एकता व संघर्ष का ऐलान कर बहिष्कार और आंदोलन का दम भरा। कोषाध्यक्ष ने बताया अब यह लड़ाई अधिवक्ताओं के सम्मान से जुड़ गया है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं का एक दल जिले पर मंडलायुक्त से मिलने गया है, जिला बार के पदाधिकारियों से मिलकर अब तक की कार्यवाई से अवगत कराया जायेगा। उनसे विचार विमर्श के बाद आगे और तेज कार्यवाई की जायेगी। इस अवसर पर कमलेश इकबाल अहमद इम्तेयाज़ अहमद देशराज यादव फूलचन्द यादव प्रदीप सिंह महेन्द्र यादव हृदय शंकर मिश्रा शमीम काजिम ओमप्रकाश चौहान नीरज पांडे बृजराज जितेंद्र राजेंद्र तिवारी सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे। मार्टीनगंज तहसील के प्रांगण में बुधवार को सुबह 10:30 बजे अधिवक्ता संघ मार्टीनगंज के अध्यक्ष अवधराज यादव की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्बसम्मति से अधिवक्ता संघ फूलपुर आजमगढ़ के समर्थन का निर्णय के साथ 31 जनवरी को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।


आजमगढ़। पालिका को अपने कर्तव्य का बोध कराने के लिए शुरू हर बुधवार गंदगी पर वार अभियान जागो युवा सेवा संस्थान के तत्वावधान में 26वे बुधवार को नगर कोतवाली के सामने बंधे की साफ-सफाई के साथ जारी रहा। इस दौरान बंधे पर लगे पौधों को पानी देकर उसमे जान फूंकने का काम किया। सफाई के बाद लोगों ने जेवाईएसएस के अभियान की खूब सराहना किया। कार्यक्रम के संयोजक विनीत सिंह रिशु ने कहा कि पालिका को कर्तव्यबोध कराने के लिए हमने यह अभियान शुरू किया गया लेकिन आज तक पालिका उदासीन है। कुछ दिन पहले हम ने बंधे पर कुछ पौधे लगाए थे वे भी रखरखाव के अभाव में खत्म होने के कगार पर है वहीं लाखो की लागत से सुंदरीकरण हुए बंधे की देख रेख भी नहीं की जा रही। जिसके लिए हमारी जेवाईएसएस टीम ने बुधवार को साफ सफाई करके नगर पालिका को जगाने का काम किया है। श्री सिंह ने कहा कि जेवाईएसएस की मंशा है कि अपना नगर सुन्दर रहे लेकिन इसके लिए पालिका प्रशासन बेहद उदासीन है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पवन सिंह ने कहा कि ये शहर हमारा है और इसे साफ सुथरा रखना हमारी जिम्मेदारी है इसलिए जेवाईएसएस समाजिक संगठन कभी रुकेगा नही और इसी तरह हर बुधवार गन्दगी पर वार जारी रहेगा। अभियान में ऋषभ राय, अटल सिंह, सौरभ सिंह, बालमुकुंद सिंह, अभिषेक पाण्डे, सौर्य सिंह, पवन यादव, अनुराग मौर्य आदि युवा साथी शामिल रहे।

आजमगढ़। केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर बीएसएनएल के संगठनों ने पांच दिवसीय सत्याग्रह के दूसरे दिन बुधवार को विभाग के प्रांगण में जारी रहा। बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने बताया कि हमारी पांच सूत्री मांगों में तीसरा पे रिविजन 15 प्रतिशत फिटमेंन्ट के साथ दिया जाय, पेंशन संशोधन किया जाय, दूसरे पे रिविजन के दौरान छूटे हुए मांगों को पूरा किया जाय, सहायक टावर कम्पनी बनाये जाने के निर्णय को वापस लिया जाय, रिटायरमेंट उम्र को 60 से 58 न किया जाय, न ही वीआरएस लाया जाय की मांग को पूरा करें अन्यथा मांग पूरी होने तक हम समय समय पर सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे। एसएनईए के जिला सचिव अवनीश सिंह व भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष राजाराम ने कहा कि हमारे हित के लिए सरकार नहीं सोचेगी तो आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। पांच दिवसीय सत्याग्रह के बाद भी अगर सरकार हमारी मांगों को अनसुना किया तो हम आगे की रणनीति तैयार करेंगे और सरकार को माकूल जबाव देंगे। सत्याग्रह में धर्मेन्द्र सिहं, अरविन्द मौर्य, रामफेर राम, आर एस राम, ओपी सिंह, बीएन यादव, एसके सिंह, हीरा लाल, गौरव सिंह, प्रथमा नन्द सिंह, पंचानन्द राय, आर के यादव, हरिश्चन्द्र गिरि, जय प्रकाश पाण्डेय, महेश कुमार, प्रशान्त यादव, यशवन्त सोनकर, तौफिक आलम, राजा राम, श्याम नारायण यादव, घन श्याम प्रजापति, शिव शंकर, लाल जी श्रीवास्तव, सुबास श्रीवास्तव, एस. पी. पाण्डेय, अमरजीत यादव, अमरिश द्धिवेदी, बसन्त कुमार, चन्द्रसेन सिंह, सुदर्शन चौहान, जेपी यादव, धर्मराज, कर्मराज, शोभनाथ तिवारी, अभिमन्यु सिंह, रामशीष यादव, सुनील चौहान, सुनील उपाध्याय, यू. के. सिहं, संतोष सिंह, सुनील उपाध्याय, सुनील सिंह, नरेन्द्र प्रजापति, मदन लाल यादव, राम भुवाल, आर. पी. सोनकर, सुनील सिंह, बुजराज, हरि राम मौर्य, श्याम बचन, अब्दुल हन्नान, राम दरश भारती, छेदी लाल, पुन्नु लाल, कौशल राय, जंगशेर सिंह, नन्द लाल यादव, सुनील चौहान, विवेक विश्वकर्मा, सुभाष सोनकर, अशोक यादव, दीपचन्द, निर्भय नारायण सिंह, अशोक तिवारी, राजपति यादव, मुन्नी लाल यादव, राम आशीष यादव, हरकेश यादव एस. पी. सिंह, हरेन्द्र दूबे, राजेश राय, आदि शामिल रहे।


आज़मगढ़ : प्रदेश सरकार की तरफ से 16 से 31 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत लोगों को स्वच्छता के प्रति तमाम माध्यमों से जागरुक किया जा रहा है। करोड़ों लाखों खर्च हो रहे हैं। जगह जगह मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों की फोटो लगे बड़े बड़े होर्डिंग्स स्वच्छता का सन्देश दे रहे हैं। हालांकि जमीनी हकीकत इस अभियान से कोसों दूर है। आम लोगों की छोड़ें खुद सरकारी विभागों व आसपास स्वच्छता की स्थिति बद से बदतर हैजबकि पखवाड़ा अब समाप्ति की ओर है। कलेक्ट्रेट के समीप नेहरु हाल में जिला पंचायत से सम्बंधित विभागों के कार्यालयों के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग का वित्त एवं लेखा कार्यालय है। वहीं भारत अरकार के अधीन राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय है इसके अलावा चकबंदी कार्यालय भी है। यहाँ पर जगह जगह पान की पीक के साथ ही गन्दगी का लाम है जबकि शराब की बोतलें भी पड़ी रहती हैं वहीं कुछ कार्यालयों में दस्तावेजों का रख रखाव भी बद से बदतर स्थिति में है। हालांकि अधिकारीगण सफाई देने में तत्परता दिखाते हैं कहा कि एक ही परिसर में कई विभागों के चलते लोगों का आना जाना लगा रहता है। सान्खियिकी अधिकारी ने अपने कार्यालय में स्वच्छता की बात कही और बाहर की स्वच्छता से पल्ला झाड लिया जबकि वित्त लेखा कार्यालय के अधिकारी अन्दर और बाहर दोनों की गंदगी पर सफाई दिए।
जिला अस्पताल में लग रही लंबी लंबी लाइनें, ओपीडी पर्ची काटने की नई व्यवस्था फ्लॉप, ई हॉस्पिटल पर सवाल

आज़मगढ़ : कहाँ तो मरीज़ों को और सुविधा दी जानी थी लेकिन यहां तो मुश्किलें और बढ़ा दी गयीं। जिला अस्पताल में ओपीडी पर्ची के लिए लंबी लंबी लाइन लग रही है। महिलाएं हों या बुजुर्ग घंटों लाइन में लगने के बाद पर्ची मिल रहा है। कंप्यूटर वाली नयी व्यवस्था फ्लॉप है। मरीज़ परेशान हो रहे हैं लेकिन जिस संस्था को यह काम सौंपा गया है उन लोगों की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है। मंगलवार को एबीसी चैनल की टीम जिला स्प्ताल पहुँची तो अस्पताल आने वाले मरीज़ नयी व्यवस्था से त्राहिमाम कर रहे थे। महिलाएं बच्चा लिए परेशान तो बुजुर्ग अपनी बारी के इंतज़ार में। ऐसे कई लोग हैं जो बता रहे थे कि पहले आते ही पर्ची मिल जाती थी लेकिन कंप्यूटर वाली व्यवस्था तो जंजाल बन गयी है। इसी माह 24 जनवरी को आजमगढ़ का जिला अस्पताल ई हॉस्पिटल घोषित हुआ। चूंकि जिस संस्था को काम सौंपा गया उसके कर्मचारी अभी नए हैं। इसी से समस्या आ रही है। एसआईसी डॉ जीएल केसरवानी ने कहा कि नई व्यवस्था है ठीक ढंग से काम नहीं कर रही लेकिन कम्प्यूटर से ऑनलाइन कटी पर्ची फायदेमंद है क्योंकि यह देश प्रदेश में अस्पतालों में मान्य है।


आजमगढ़ : अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) लवकुश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न दलों, संगठनों द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना, प्रदर्शन व ज्ञापन दिये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद् उ0प्र0 इलाहाबाद द्वारा आयोजित हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं दिनांक 06 फरवरी से प्रारम्भ होकर दिनांक 12 मार्च 2018 को समाप्त होगी। दिनांक 14 फरवरी 2018 को महाशिवरात्रि व दिनांक 01 मार्च 2018 को होलिका दहन एवं दिनांक 2 मार्च 2018 को होली का त्योहार मनाया जायेगा। दिनांक 25 मार्च 2018 को चैत्र रामनवमी का त्योहार एवं दिनांक 30 मार्च 2018 को गुड-फ्राइडे मनाया जायेगा। इस अवसर पर कुछ असामाजिक, अवांछनीय, शरारती व समाज विरोधी तत्व आसन्न त्योहारो एवं परीक्षा के समय असामाजिक एवं समाज विरोधी गतिविधियों द्वारा शांति भंग करने का प्रयास कर सकते है। जनपद मे शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपरोक्त असामाजिक एवं शरारती तत्वों के विरूद्ध निवारक कार्यवाही की त्वरित आवश्यक हो गयी है। इस हेतु अन्य उपचार सीधे उपलब्ध न होने की दशा में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अंतर्गत आदेश प्रसारित करने के पर्याप्त आधार है। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) लवकुश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस आदेश को तत्कालिक प्रभाव से पारित करने की आवश्यकता है और समय की कमी है। अतः आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किये जा रहे है, यदि कोई व्यक्ति इस आदेश के सम्बन्ध मे छूट या शिथिलता के लिए आवेदन करना चाहे तो वह अधोहस्ताक्षरी या सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन कर सकता है, जिस पर सम्यक सुनवाई विचारोपरान्त आवेदन के सम्बन्ध मे समुचित आदेश पारित किये जा सकेगे। इस आदेश का उल्लघंन विभिन्न अधिनियमों में दिये गये प्राविधानो के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध के साथ-साथ भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत भी दण्डनीय अपराध होगा। यह आदेश जनपद की सम्पूर्ण सीमा के अन्तर्गत दिनांक 30 मार्च 2018 तक प्रभावी रहेगा।

आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि अन्य देशों की भांति हमारा भी देश स्वच्छ व सुन्दर बनें। इस अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों रूपये पानी की तरह बहा रही है। जनपद में इस अभियान को लेकर अधिकारी कितने सक्रिय है इसका प्रमाण मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने देखने को मिला। ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जनपद के 22 ब्लाकों में लगे सैकड़ों स्वच्छताग्राहियों का पिछले छः माह से मानदेय ही नहीं दिया गया। इससे क्षुब्ध स्वच्छताग्राही डीएम कार्यालय के सामने मानदेय की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया। इससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। लगभग 15 मिनट बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंच प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व तहसीलदार सदर ने समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। एक स्वच्छताग्राही तहसीलदार से अपनी व्यथा सुनाते हुए भावुक हो पड़ा। तहसीलदार ने स्वच्छताग्राहियों को उनका बकाया मानदेय जल्द से जल्द दिलाने को कहा। इस दौरान स्वच्छताग्राहियों ने तहसीलदार सदर के माध्यम से प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भी भेजा। स्वच्छताग्राहियों ने कहाकि भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत प्रधानमंत्री का सपना है कि 2 अक्टूबर 2019 तक पूरे भारत को खुले में शौच से मुक्त करना है। गांवों में लोग शौचालय का प्रयोग करें और पूरा गांव खुले में शौच से मुक्त हो। इस अभियान के तहत जनपद के 22 ब्लाकों के विभिन्न गांवों में स्वच्छताग्राही पिछले छः महीनों से खुले में शौच करने से होने वाले बिमारियों के बारे में बताते हुए लोगों को जागरूक कर रहे है। स्वच्छताग्राहियों ने बताया कि इस अभियान में हम लोगों को समस्त साधन उपलब्ध कराया जाना है। छः माह बीत जाने के बाद भी हम लोगों को न तो कोई वाहन उपलब्ध कराया गया और न ही आने.जानेए भोजन का पैसा ही दिया गया है। स्वच्छताग्राही प्रधानमंत्री के इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने जेब से पैसा लगाकर स्टेशनरी व वाहन खर्च कर देते है। बताया कि जनपद के 22 ब्लाकों में तैनात स्वच्छताग्राहियों को छः माह से मानेदय नहीं किया गया है। जिसके कारण वे भूखमरी के कगार पर पहुंच गये है। मानदेय को लेकर कई बार ब्लाक व जिले के अधिकारियों से लेकर बातचीत हुई। लेकिन उनका आश्वासन ही रहा। एक भी स्वच्छताग्राही का मानदेय नहीं दिया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार हर्ष, रामप्रसाद यादव, सूरज मिश्रा, घनश्याम यादव, चन्द्रशेखर, संदीप यादव, मनोज यादव, देवेन्द्र यादव, कमलेश यादव, मेनिका, माला विश्वकर्मा, संध्या विश्वकर्मा, पूजा, सीमा, रमाकान्त यादव, चार्ली कुमार, दिनेश सोनकर, राजेश, बलवन्त यादव, अकलेश, रेखा यादव, सुरेश कुमार, सनोज भारती, अरविन्द कुमार, पंकज गौतम, शैलेश कुमार, अशोक, अमित कुमार, शैलेन्द्र, संगीता पाण्डे, पंकज श्रीवास्तव, अशोक, विवेकानन्द, जयचन्द यादव, प्रीति, निशान, मनोज यादव, संदीप चौहान आदि लोग मौजूद रहे।