आजमगढ़ : अतरौलिया थाना के सेखौना गांव के पास शुक्रवार की शाम सड़क पार कर रही महिला की बाइक के धक्के से मौत हो गई। घटना के बाद बाइक छोड़कर चालक फरार हो गया। सेखौना गांव की जोहरा देवी शाम को घर से कुछ दूरी पर गाय के चारे के लिए घास काटकर आ रही थीं। घर के समीप सड़क पार करते समय पीछे से आ रही बाइक की चपेट में आ गईं। उन्हें अतरौलिया के सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के दो पुत्र और एक पुत्री हैं।
भंवरनाथ के पास शुक्रवार की रात सड़क हादसे में दो भाई घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हीरापट्टी निवासी कैलाश अपने भाई अवध राज के साथ बाइक से बूढ़नपुर में अपनी बहन से मिलने के लिए गए थे। रात में वहां से दोनों बाइक से लौट रहे थे कि भंवरनाथ के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। आपातकालीन कक्ष में तैनात डाक्टर अनिलेश ने अवधराज की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
