

आजमगढ़ : करतालपुर स्थित जी0डी0 ग्लोबल स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही सुन्दर एव भव्य तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पांडेय व उपप्रधानाचार्या मधु पाठक के साथ किया। ध्वजारोहण के बाद निदेशिका, प्रबंधक ने प्रधानाचार्या एवं उप्रधानाचार्या के साथ दीप प्रज्वलन किया। दीपप्रज्वलन के बाद विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बच्चों ने तिरंगे पर सामूहिक गीत झण्डा गान प्रस्तुत किया। सुनो गौर से दुनिया वालो एवं हम इंडिया वाले पर बच्चों ने अपने नृत्य से कार्यक्रम में धमाल मचा दिया। जहॉ विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने सामूहिक नृत्य से कार्यक्रम को जीवंत बनाया वही नन्हें-मुन्हें बच्चों ने सामूहिक गान से कार्यक्रम को ऊर्जा प्रदान की। विद्यालय के बच्चों ने अपने आजादी के इस अमृत महोत्सव पर हिन्दी एंव अग्रेंजी भाषा में अपने विचारों का साझा किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भव्य प्रभात रैली के साथ आजादी के इस अमृत महोत्सव को साकार किया। आजादी के इस अमृत महोत्सव पर सदैव समाजिक कार्याे में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाले वि़द्यालय की निदेशिका एंव प्रबंधक तथा प्रधानाचार्या उपप्रधानाचार्या ने समाज के वंचित वर्ग के छात्रो को स्कूल बैग, स्टेशनरी आदि का वितरण किया। विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को स्वच्छता, पर्यावरण की रक्षा के माध्यम से राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने देश की महत्ता पर विचार प्रकट करते हुए क्रांतिकारियो को याद करने तथा मेक इन इंडिया पर जोर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पांडेय ने बताया कि हमारे लिए यह गौरवपूर्ण विषय है कि आजादी के बाद से भारतीयों ने कई क्षेत्रों में प्रगति की ओर देश का नाम रोशन किया। आप देश के भावी कर्णधार है। आप सब से ही देश अपने परम वैभव तक पहुॅच सकता है। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या मधु पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीरों को याद किया।