मानदेय व कमीशन बढ़ाए सरकार, जनवरी में राशन वितरण ठप कर हड़ताल को तैयार कोटेदार

Blog
Spread the love

अतरौलिया आशीष कुमार निषाद: कोटेदार संघ आज़मगढ़ की एक बैठक अतरौलिया स्थित पटेल चौक पर बाग में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि कोटेदार संघ के अध्यक्ष विजय राय ने किया तथा विशिष्ट अतिथि राम बचन यादव रहे।कार्यक्रम का संचालन सुभाष शर्मा ने किया । मुख्य अतिथि विजय राय ने कहा कि कोटेदारों की समस्या को लेकर सभी कोटेदार एकजुट है। जिसके हड़ताल के संदर्भ में सभी उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। सरकार यदि हमारी मांगे नहीं पूरा करती है तो 1 जनवरी 2023 से हम लोग अपने ई पास मशीन को बंद कर कार्य बहिष्कार करेंगे। 15 जनवरी तक यदि सरकार हमारी बातें नहीं सुनती है और कोई निर्णय नही लेती तो 16 जनवरी को दिल्ली स्थित रामलीला मैदान पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जब वन नेशन के हिसाब से देश के कई राज्यों में सरकार कोटेदारों का कमीशन निर्धारित की है लेकिन उत्तर प्रदेश के कोटेदारों के साथ सबसे कम पैसे कमीशन देकर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है और ऊपर से दबाव भी बनाया जा रहा है। प्रदेश कोषाध्यक्ष मुन्नीलाल ने कहा कि काफी दिनों से हम सब अपनी लड़ाई लड़ते आ रहे हैं लेकिन प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार सुनने को तैयार नहीं है फिर भी हम लोग अपनी लड़ाई लड़ेंगे जिसके लिए 1 जनवरी से राशन की दुकान में ताला लगा कर बैठेंगे। 15 जनवरी तक सरकार का कोई निर्णय नहीं आता तो 16 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे ।उन्होंने कहा कि सरकार जहां गरीबों को भोजन देने का कार्य कर रही है वही हम कोटेदारों की रोजी छीन रही है। कोरोना काल में कोटेदारों ने घर-घर राशन पहुंचाने का कार्य किया । इस मौके पर उपस्थित कोटेदारों को शपथ दिलाई गई कि “मैं ईश्वर की सौगंध खाकर कहता हूं कि हमारी ई पास मशीन 1 तारीख से 15 तारीख तक नहीं खुलेगी। बैठक में सरकार से कोटेदारों का मानदेय व कमीशन बढ़ाने की मांग की गई। चेताया कि सरकार यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं करती, तो सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान बंदकर हड़ताल करेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर सरकार हमारा कमीशन व मानदेय नहीं बढ़ाती है तो जनवरी का राशन वितरण किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा। कोटेदारों के मांग किया कि उन्हें भी अन्य प्रदेशों की भांति कमीशन/ मानदेय मिलना चाहिए। कहा कि जब वन नेशन वन राशन कार्ड की व्यवस्था है तो वन कमीशन भी होना चाहिए। चेताया कि हड़ताल के दौरान कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। राशन वितरण का काम पूरी तरह से ठप रहेगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामबचन यादव, कोटेदार अंगद सिंह, दुर्ग विजय सिंह पिंटू, विनोद यादव, वीरेंद्र कुमार ,विवेक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *