शोभायात्रा निकाल जीयनपुर की देवी प्रतिमाओं का सुबह से शुरु हुआ विसर्जन, चौक पर जमकर मूर्तियों का प्रदर्शन, डीजे की धुन पर उड़े अबीर गुलाल, नृत्य

Azamgarh

आजमगढ़ : जीयनपुर नगर पंचायत में एक दर्जन से ऊपर देवी प्रतिमाओं का शुक्रवार को धूमधाम के साथ दोहरीघाट सरजू नदी में विसर्जन किया गया। सुबह से ही मूर्तियां देवी प्रतिमाओं की मूर्तियों को ट्रैक्टर ट्राली पर विधि-विधान पूर्वक जयकारे के साथ रखा गया और पूरे नगर का भ्रमण कराते हुए पड़ाव की देवी का विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर मुबारकपुर तिराहे से वापस होते हुए जीयनपुर चौक पर जमकर मूर्तियों के साथ प्रदर्शन किया गया और उसके पश्चात मूर्तियों का विसर्जन दोहरीघाट के सरयू तट पर किया गया। जहाँ पर पूर्व से मऊ पुलिस ने गढ्ढा खोद कर मूर्ति को विसर्जित करने की व्यवस्था कर रखी है। जहाँ लोगों ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाते हुए डीजे की धुनों पर जमकर युवा थिरकते रहे और नृत्य करते रहे। नगर भ्रमण के दौरान महिलाओं ने जमकर पुष्प वर्षा करते हुए मंगल गीत गाते हुए देवी प्रतिमाओं को विदा किया और कहा कि हे मां मेरे परिवार में सुख समृद्धि बनाए रखें और हम पर आप कृपा दृष्टि बनाये रहे। पुनः अगले वर्ष हमारे घर पधारिए जिसको लेकर महिलाओं ने जमकर मंगल गीत गाय और नगर भ्रमण के दौरान मूर्तियों के साथ एक बड़ा हुजूम नगर का चलता रहा ।इस दौरान पुलिस फोर्स की जगह जगह तैनाती की गई थी जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।जबकि मूर्तियां हर चौक चट्टी पर रोकते हुए नाचते गाते लोग जीयनपुर से विदा हुए और सरयू तट पर मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इसके पूर्व जीयनपुर चौक पर चारो तरफ से डीजे लगा कर अबीर गुलाल उड़ाते हुए जमकर नाचते हुए डीजे का प्रदर्शन घण्टो किया।और कोतवाल यादवेन्द्र पांडेय को शकुल दशहरा समम्पन्न कराने के लिए अंगवस्त्रम भेंट कर फूल मालाओं से स्वागत करते हुए पूजा कमेटियों नद आभार जताया।।मूर्तियों के विसर्जन के दौरान पूरा जीयनपुर बाजार जाम से पूरे दिन जूझता रहा।इस दौरान आजमगढ़ दोहरीघाट मार्ग को अंजान शहीद से चुनहवा मनिकाडीह होते हुए रजादेपुर से डायवर्ट वाहनों को निकाला गया जिसे लेकर पुलिस वालों से चिकचिक भी हुई। इस दौरान मुकेश जयसवाल डब्लू गुप्ता राजेश जयसवाल हिमांशु जायसवाल,आलोक चौरसिया,प्रद्युम्न,अरुण जायसवाल, जगदीश जायसवाल, नितेश जायसवाल, ज्ञानेंद्र मिश्रा, आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *