



आजमगढ़ : थाना बरदह पर प्राप्त महिला अपराध संबंधित प्रार्थना पत्र को गम्भीरता से न लेकर, अभियोग पंजीकृत ना कराकर सुलह समझौता कराने एवं विधिक प्राविधानों का पालन न कर पदेन दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता तथा स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोपों के क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार राय थाना बरदह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया तथा विभागीय जांच के आदेश दिए गए।