सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत 02 दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता संपन्न

Blog
Spread the love

आजमगढ़ में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग आजमगढ़ के तत्वावधान में ‘‘उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग‘‘ के अन्तर्गत आयोजित 02 दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता 03 जनवरी, 2024 को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम ब्रह्मस्थान में सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस जनपद के 22 विकास खण्डों से विकास खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सबजूनियर, जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग के पुरूष व महिला खिलाड़ियों द्वारा जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया गया। दूसरे दिन सबजूनियर आयु वर्ग-कबड्डी महिला में पल्हनी प्रथम, वॉलीबॉल पुरूश में अहिरौला प्रथम जबकि महिला में कोयलसा प्रथम, कुश्ती पुरूष 48 किलो में -जयहिन्द सठियांव प्रथम, 51 किलो-आदित्य यादव सठियांव प्रथम, 55 किलो में-देवेश यादव सठियांव प्रथम, कुश्ती महिला-40 किलो में-अंशु यादव सठियांव प्रथम, 43 किलो में-खुशबू महराजगंज प्रथम, 53 किलो-प्रीती यादव सठियांव प्रथम रहे। इसी प्रकार अन्य वर्ग के विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को घोषित किया गया। सभी प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ए0के0 पाण्डेय, सेवा निवृत्त जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, भुगुनाथ सिंह, अमरनाथ सिंह, कार्यक्रम प्रभारी अनीश कुमार मौर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रोहित कुमार यादव, सहित अन्य उपस्थित रहे।

सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता संपन्न

उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत 02 दिवसीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता संपन्न

विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया पुरस्कृत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *