




आजमगढ़ वाराणसी फोर लेन के पास गंभीरपुर थाना अंतर्गत मुजफ्फरनगर के समीप अज्ञात वाहन के बाइक से टक्कर में बाइक सवार 18 वर्षीय सूरज यादव पुत्र गुलाबचंद निवासी चकिया दुबेरामपुर थाना तहबरपुर की मौत हो गई। जबकि उसी बाइक पर सवार सूरज का साथी राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों के अनुसार सूरज वाराणसी में पॉलीटेक्निक का छात्र था। वह रात में घर पर बताया था कि बगल के गांव में एक शादी में जा रहा है वहां से जल्द आ जायेगा लेकिन जब देर होने लगी तो कॉल किया गया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। बाद में पुलिस ने बताया कि हादसा हो गया है। दोनों घायल पड़े हैं। जब तक परिजन पहुंचते तबतक सूरज की मौत हो चुकी थी और राजेंद्र की हालत भी गंभीर थी जिसे जिला मुख्यालय लेकर लक्षिरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूरज तीन बहनों के बीच अकेला भाई था। किसी की शादी नहीं हुई है। सुनते हैं गांव से आए व्यक्ति ने क्या कहा।