




अतरौलिया : स्थानीय थाना क्षेत्र के इन्दर पट्टी गांव में आज सुबह लगभग 7:00 बजे के करीब एक पागल कुत्ते के आतंक से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आज सोमवार की सुबह लगभग 7:00 बजे एक पागल कुत्ते ने गांव में घुसकर लगभग आधा दर्जन लोगों को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया वही दरवाजे पर बंधी एक गाय को भी पागल कुत्ते ने नहीं छोड़ा। घायलों में रोहित तिवारी, पंकज तिवारी ,हेमंत कुमार कनौजिया ,लिखन्तु निषाद, अकबाल यादव, जीतेंद्र आदि लोग को पागल कुत्ते ने घायल किया। इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। घायलों को नजदीकी अस्पताल 100 शैय्या चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार तथा रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया ।स्थानीय ग्राम वासियों का कहना है कि आज पागल कुत्ते के आतंक से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पागल कुत्ते ने आधा दर्जन लोगों को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया जिसमें से कुछ लोग अस्पताल लाए गए जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर पागल कुत्ते को नहीं पकड़ा गया तो गांव के छोटे-छोटे बच्चों और बुजुर्गों को घायल कर देगा जिसके लिए प्रशासन भी ग्रामीणों का सहयोग करें ।गांव निवासी पंकज तिवारी ने बताया कि जब तक पागल कुत्ते को पकड़ नही लिया जाए तब तक सभी लोग अपने घरों के अंदर रहे। बच्चों को बाहर न निकलने दे, वहीं घायल युवक ने प्रशासन से जल्द से जल्द पागल कुत्ते को पकड़ने की मांग की है।