




आजमगढ़ : थाना कोतवाली नगर व स्वाट टीम द्वितीय की संयुक्त टीम द्वारा 25 हजार रूपये का इनामिया गैंगेस्टर अभियुक्त पीयूष गिरफ्तार किया गया। प्र0नि0 शशीचन्द्र चौधरी व स्वाट टीम द्वितीय द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम हीरापट्टी से गैंगेस्टर का वांछित अभियुक्त पीयूष उर्फ पुष्करनाथ पाण्डेय पुत्र श्रीधर पाण्डेय उर्फ श्रीनाथ पाण्डेय निवासी हीरापट्टी थाना कोतवाली उम्र 37 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। उसके ऊपर मु0अ0सं0 91/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर आजमगढ़ में था। आपराधिक इतिहास में
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जिला
1 1538/11 147/188/332/341/353/392/435/504 भादवि 7 सीएलए एक्ट व 2/3/5 सार्व0 सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 कोतवाली आजमगढ़
2 358/08 25 आर्म्स एक्ट कोतवाली आजमगढ़
3 206/17 323/325/452/504/506 भादवि कोतवाली आजमगढ़
4 139/18 147/504/506 भादवि कोतवाली आजमगढ़
5 333/20 323/504 भादवि व 3(1)घ, 3(1)द एससी/एसटी एक्ट कोतवाली आजमगढ़
6 206/19 120बी/147/148/504/506 भादवि कोतवाली आजमगढ़
7 161/22 419/420/467/468/471/504/506 भादवि कोतवाली आजमगढ़
8 162/22 406/420/506 भादवि कोतवाली आजमगढ़
9 138/22 406/420/504/506 भादवि कोतवाली आजमगढ़
10 521/22 (विवेचनाधीन) 323/34/506/452 भादवि व 3(1)घ/3(1)द/3(2)va एससी/एसटी एक्ट कोतवाली आजमगढ़
11 91/23 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट कोतवाली आजमगढ़ है।