डेढ़ दिन में नहीं मिली लोगों को बिजली, अक्रोशित नगर वासी जुटे, SDM ने जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल कराने का दिया निर्देश

Azamgarh Administration

अतरौलिया से आशीष निषाद। बिजली कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से नगर पंचायत व आसपास के क्षेत्रों में बिजली का संकट गहराता जा रहा है जिसे गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी नवीन प्रसाद द्वारा लगातार विद्युत उपकेन्द्र का दौरा कर जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की कोशिश की जा रही है। विद्युत उपकेंद्र पर सुबह से ही उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, राजस्व कर्मी तथा पुलिस कर्मी मौजूद है ।उप जिला अधिकारी नवीन प्रसाद ने बताया कि बिजली की बड़ी समस्या है इसके लिए मेरे द्वारा वैकल्पिक रूप से व्यवस्था की जा रही है। जो आउटसोर्सिंग की व्यवस्था है उनके प्रोवाइडर से मेरी बात हुई है कि इसके लिए हमें अतिरिक्त व रिजर्व कर्मचारी उपलब्ध कराया जाए। प्रोवाइडर के द्वारा हमें अस्वस्थ किया गया है कि हम जल्द से जल्द रिजर्व कर्मचारी उपलब्ध कराएंगे,और जल्द ही बिजली समस्या का निदान करा देंगे ।मौके पर ड्यूटी में तैनात एसएसओ राजेश कुमार वर्मा यहां पर लगातार ड्यूटी में रहे हैं ।कर्मचारी जो पॉलिटेक्निक से लगाए गए हैं उनको चेक किया गया है जो अनुपस्थित हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संविदा कर्मचारियों की लापरवाही पर बोले की इसकी अभी पुष्ट जानकारी नहीं है जांच कराई जा रही है जो भी इसमें दोषी पाए गए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । वही नगर पंचायत क्षेत्र में 2 से 3 घंटे के अंदर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था वैकल्पिक रूप से चालू करा दी जाएगी।

विद्युत कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से 24 घंटे से ऊपर हो गए नगर पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही।जिसके कारण नगर पंचायत समेत आस-पास के गांव में पूरी रात अंधेरा छाया रहा ,वहीं पानी की किल्लत भी होने लगी। बता दें कि अतरौलिया विद्युत सब स्टेशन पर इनकमिंग फीटरो पर बिजली है लेकिन क्षेत्र के सभी 7 आउटगोइंग फीटरो पर विद्युत व्यवस्था पूरी तरह बाधित है, जिसके कारण क्षेत्र की बिजली गुल हो गई है ।स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकार और विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से आम जनता का भारी नुकसान हो रहा है। अतरौलिया विद्युत सब स्टेशन पर संविदा बिजली कर्मियों द्वारा जगह-जगह पर विद्युत फाल्ट कर दिया गया है जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में बिजली नहीं आ रही है। उमस और बढ़ रही गर्मी के कारण पानी की सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।स्थानीय लोगों का आक्रोश देखने से यह प्रतीत होता है कि अगर जल्द से जल्द विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो लोगों का आक्रोश और भी बढ़ सकता है। वहीं उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर और तहसीलदार द्वारा लगातार विद्युत उपकेंद्र पर जाकर विद्युत व्यवस्था बहाल कराने की पूरी कोशिश की जा रही है जिसके लिए कुछ आउटसोर्सिंग के रिजर्व कर्मचारियों को भी बुलाया जा रहा है जिससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बहाल हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *