




आजमगढ़ पटवध से बबलू राय :
विद्युत कर्मियों के सांकेतिक हड़ताल से शुक्रवार को आजमगढ़ जनपद के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलरियागंज क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई । जनसेवा संचालक, पानी, ऑनलाइन कार्यों के सब कार्य ठप हो गए और लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा । जानकारी के लिए आपको बता दें कि शासन-प्रशासन द्वारा विद्युत उप केंद्रों पर प्राइवेट कर्मचारियों की तैनाती व पुलिस बल तैनात किए गए थे कि विद्युत व्यवस्था संचालित करने में कोई समस्या न हो जिससे आम जनता को कोई समस्या न होने पाएं । परंतु विद्युत व्यवस्था चरमरा जाने से शुक्रवार शाम को भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे और बिलरियागंज स्थित विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर हंगामा किया कुछ देर बाद सूचना पाकर सगड़ी एसडीएम राजीव रत्न सिंह ने पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं व जुटी आम जनता को समझा-बुझाकर विद्युत व्यवस्था जल्द से जल्द सुचारू रूप से मुहैया कराने का आश्वासन दिया और तैनात लापरवाह कर्मचारियों के ऊपर संबंधित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही । इस अवसर पर भाजपा नेता चंद्रपाल सिंह, रामसागर सिंह, सुधीर सिंह सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे ।