बहला फुसलाकर नाबालिग छात्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Azamgarh crime

आजमगढ़ पटवध से बबलू राय :
बिलरियागंज थाना पुलिस ने नाबालिग छात्र के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार
दिनांक 15 मार्च को वादिनी थाना बिलरियागंज द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर बिलरियागंज पुलिस को अवगत कराया गया कि उसका पुत्र कक्षा 5 का छात्र है जो दिनांक 13.03.2023 विद्यालय पढ़ने गया था। लंच के समय विपक्षी द्वारा उसे टाफी विस्कुट का लालच देकर विद्यालय के पास के सरसो के खेत मे ले जाकर अप्रकृतिक यौन शोषण किया। जिसकी जानकारी विद्यालय के अध्यापिका को हुई तब उन्होंने मुझको सूचित किया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 108/023 धारा 377 भादवि व 5M/6 पास्को एक्ट बनाम रतन गुप्ता पुत्र स्व0 जमुना गुप्ता सा0 खजियावर थाना बिलरियागंज पंजीकृत किया गया। मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त रतन गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
पुलिस के अनुसार 17.मार्च को सूचना मिली कि सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रतन गुप्ता गोरिया बाजार में खड़ा कही जाने के फिराक में साधन का इन्तजार कर रहा है। इस सूचना पर गोरिया बाजार से कुछ दूर पहले पकड़ लिया गया। अपना नाम रतन गुप्ता पुत्र स्व0 जमुना गुप्ता निवासी ग्राम खजियावर थाना बिलरियागंज बताया। नाम पता तस्दीक होने पर हिरासत पुलिस लिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *