सपा प्रमुख अखिलेश यादव संग सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो को वायरल करने पर BJP जिला उपाध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग

Azamgarh Politics

अराजकतत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो वायरल होने पर जनपद के भाजपा नेताओं ने इस पर कड़ी टिप्पणी व्यक्त की है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा और हिंदूवादी नेता अरुण कुमार सिंह साधु के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन को एक ज्ञापन सौंप मामले में एसपी से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा व अरुण कुमार सिंह साधु ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक फोटो वायरल फोटो वायरल किया गया है जिसमें सूबे के मुखिया योगी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ अपमानित तरीके से दर्शाया जा रहा है। इस कृत्य से हिन्दू भावना को ठेस पहुंची है। भाजपा नेताओ ने मांग किया कि फोटो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि आये दिन हिन्दू देवी देवताओं व संतो पर प्रहार किये जा रहे हैं। इससे यह साफ जाहिर हो रहा है अराजक तत्वों द्वारा प्रदेश का माहौल खराब करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से उक्त अराजकतत्व के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *