




आजमगढ़। रानी की सराय कस्बे के मध्य भाग मे शुक्रवार को दिन मे तकरीबन डेढ बजे अनियंत्रित डंफर दुकान मे घुस गयी। घटना के दौरान चालक हाइवे पर ही कूद पडा जिससे वह.भी जख्मी हुआ वही दुकान स्वामी गंभीर रुपसे घायल हो गया। दुकान मे प्रवेश से पहले डंफर ने निजामाबाद मोढ के समीप बाइक सवार को भी टक्कर मार दी जिससे वह भी घायल हो गया।सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिलाअस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना से आधे घंटे तक हाइवे पर आवागमन प्रभावित रहा। घटना के दौरान दुकान के बाहर खडी चार बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। रानीकीसराय थाना क्षेत्र के टेकमलपुर निवासी सर्वजीत यादव डंफर चलाता है।शुक्रवार को दिन मे डंफर लेकर आजमगढ़ की ओर से शंकरपुर चेकपोस्ट की ओर जा रहा था।हाइवे स्थित मुख्य मार्ग पर निजामाबाद मोढ के समीप बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी और बाइक सवार जो नितिश कुमार निवासी बाहोपुर थाना सरायमीर जो आजमगढ़ से घर जा रहा था गंभीर रुप से जख्मी हो गया।घटना के बाद चालक ने गति और बढा दी और मध्य भाग मे डिवाइडर को क्षतिग्रस्त करते हुए जनरलस्टोर (दोना पत्तल)की दुकान मे टीनसेड को क्षतिग्रस्त करते हुए घुस गयी।इस दौरान चालक भी हाइवे सडक पर ही गिर पडा।दुकान मे बैठे दुकान मालिक जयकिशन गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गया।दुकान के बाहर खडी चार बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी।हालांकि संयोग ही था कि हाइवे की पटरी पर उस दौरान कोई नही था।दुकान का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची और घायल दुकानदार.चालक और बाइक सवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया यहा उपचार के बाद जिलाअस्पताल रेफर कर दिया गया।घायल दुकान स्वामी जयकिशन कस्बा निवासी है और मुख्यमार्ग पर किराये के मकान मे दुकान करते है।घटना के बाद हाइवे पर कुछ समय तक जाम की स्थित रही पुलिस ने वाहन निकलावाकर यातायात सुचारू कराया।