




आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज ने विद्युत कर्मियों की हड़ताल के मद्देनजर जनपद में बिजली के वर्तमान हालात को देखते हुए अपने बयान में कहा है कि प्रशासन की तरफ से वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि सतत आपूर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि सभी विद्युत उपकेंद्र पर कर्मियों अधिकारियों की तैनाती भी की गई है और सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कुछ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति में बाधा है जिसको शीघ्र रूप से बहाल करने की कोशिश की जा रही है। सुनते हैं डीएम विशाल भारद्वाज ने क्या कहा।