कूट रचना, जालसाजी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Azamgarh crime

थाना- तरवां में कूट रचना, जालसाजी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी मय हमराह को सूचना मिली कि मु0अ0सं 268/22 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का वांछित अभियुक्त कमलाकान्त पुत्र रामचन्द्र है जो हसनपुर उर्फ भरथीपुर में स्थित ऐराकला गेट पर खड़ा होकर सवारी का इंतजार कर रहा है। एल हसनपुर उर्फ भरथीपुर में स्थित ऐराकला गेट के के पास खडे़ व्यक्ति को पकड़ लिया गया। अपना नाम कमलाकान्त पुत्र रामचन्द्र निवासी हसनपुर भरथीपुर थाना तरवां उम्र 50 वर्ष बताया जो मुकदमा उपरोक्त में वांछित है को हिरासत पुलिस में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *