गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में तीन दिवसीय गुरुमत समागम में दूसरे दिन रणबांकुरों के हैरतअंगेज कारनामे से लोग हुए रोमांचित

Azamgarh City

निजामाबाद। ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब में चल रहे तीन दिवसीय गुरुमत समागम में दूसरे दिन शनिवार को रणबांकुरों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाये। वीर रस की धुनों पर तलवारबाजी देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गये। शस्त्र कला प्रदर्शन की शुरुआत चरण पादुका साहिब गुरुद्वारा से हुई। इसके बाद नानक घाट, नई सड़क, फरहाबाद चौराहा, सब्जी मंडी तिराहा, देवकी सेठ चौराहा होते हुए पुराना चौक पहुंचा। उसके बाद गुरुद्वारे में आकर समाप्त हुआ। गुरुद्वारा संत सिपाही रंजीत अखाड़ा गुरु का ताल आगरा द्वारा बाबा
राजेन्द्र सिंह इंदौरिया के नेतृत्व में शस्त्र कला का वह प्रदर्शन किया कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गये। डीजे में बज रही वीर रस की धुनों के बीच ढाल व तलवार की टकराती आवाजों से लोग थर्रा जा रहे थे। सर, आंख, गर्दन, हाथ आदि जगहों पर रखे केले एवं नारियल को तलवार की धार काट दे रहे थे। आग का गोला, तलवार बाजी, चरखा, लाठी भाजना व तीरंदाजी आदि युद्ध कला का प्रदर्शन देखकर लोग दंग रह गये। इस अवसर पर गुरु का ताल आगरा के बाबा राजेन्द्र सिंह इंदौरिया, जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह, ग्रंथी जगदीश सिंह, बाबा केवल सिंह, हरिजीत सिंह, गतका मास्टर गुरुनाम सिंह आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर सहित पूरे नगर में भारी सुरक्षा व्यवस्था रही। नगर कीर्तन एवं शस्त्र कला प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह सहित दस थानों की फोर्स के साथ जमे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *