




आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव सिक्स लेन के पास सुबह घर से दफ्तर आ रहे कानूनगो की सड़क हादसे में मौत हो गई। मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद कस्बा के गोलवार टोला निवासी 58 वर्षीय कपूरचंद पुत्र स्व मोती चंद्र सुबह 9 बजे मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद स्थित घर से बाइक से रोजाना की तरह आजमगढ़ शहर के नेहरू हॉल स्थित कार्यालय पर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि बाइक जिससे आ रहे थे उसको किसी चार पहिया वाहन ने साइड मार दिया जिससे वही मौके पर गिर गए। गंभीर हालत में पुलिस उनको लेकर यहां जिला अस्पताल में आई, जहां पर डॉक्टर ने मौत होने की पुष्टि की।