




थाना दीदारगंज में किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया। दिनांक 05.03.2023 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि वादी की नाबालिग लडकी को अजय पुत्र तिलकू 2.तिलकू पुत्र श्यामनरायन 3.स्वभावती पत्नी तिलकू 4. सुनैना पुत्री तिलकू बिन्द निवासी ग्राम सुघरपुर थाना दीदारगंज बहला फुसलाकर भगा ले गये। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 55/23 धारा 363/366/120बी भादवि बनाम 1- अजय पुत्र तिलकू 2.तिलकू पुत्र श्यामनरायन 3.स्वभावती पत्नी तिलकू 4. सुनैना पुत्री तिलकू बिन्द साकिनान ग्राम सुघरपुर थाना दीदारगंज पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव द्वारा सम्बन्धित अभियुक्त अजय पुत्र तिलकू को कुशलगांव बाजार स्टेट बैंक आफ इण्डिया के पास से गिरफ्तार किया गया।