




आजमगढ़ पटवध से बबलू राय :
मौसम की बेरुखी से किसानों की धड़कन बढ गई। यूं तो
16 तारीख से 19 तारीख तक मौसम विभाग द्वारा मौसम खराब होने की बात कही गई। लेकिन 18 की शाम को तेज हवा के साथ आए गरज चमक के साथ बादलों ने रिमझिम बारिश की। जनपद के किसानों की धड़कन बढ़ गई है। सारी फसलें खेतों में पकने के कगार पर हैं और इस बारिश और आधी तूफान या ओलावृष्टि से किसानों का बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा। तेज हवा चलने से गेहूं की फसल खेत में गिर जाएंगी और गेंहू हल्का हो जाएगा अरहर के फूल भी झड़ जाएंगे किसानों की सारी पूंजी और मेहनत खेत में लग चुकी है अब देखना है कि इंद्र भगवान किसानों के साथ क्या करते हैं। मैं बिजली विभाग की बात करें तो 2 दिन से हड़ताल के चलते जनपद के ज्यादातर इलाकों में बिजली व्यवस्था बेपटरी है वहीं जहां पर विद्युत व्यवस्था चालू थी वहां पर रही सही कसर बारिश ने भी पूरी कर दी और बिजली चली गई। जिसको कोई बनाने वाला नहीं था।