




आजमगढ़ जिले में आगामी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण के तहत विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत लोगो में संचारी रोग नियंत्रण के प्रति जागरूकता लाने के साथ ही उस पर प्रभावी अंकुश लगाने की कवायद की जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 इन्द्र नरायण तिवारी ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के अनुसार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 17 से 30 मार्च तक दस्तक अभियान भी चलाया जायेगा, जिसमें आशा बहुंए प्रत्येक घरो में जाकर टीवी, कुपोषण, बुखार, व कोविड से संबधित मरीजो का सर्वे करेंगी। साथ ही घरो में मच्छर जनित रोगो के बारे में जागरूक करने के साथ ही जमा पानी को हटाने के बारे में बतायेगी ताकि रोगो को प्रभारी अंकुश लगाया जा सके। सुनते हैं मुख्य चिकित्साधिकारी ने क्या कहा