




आजमगढ़ में बेपटरी हो चुकी विद्युत व्यवस्था को लेकर जहां आम जनता में त्राहिमाम मचा है वहीं प्रशासन चकरघिन्नी बना हुआ है। ज्यादातर स्थानों पर तीसरे दिन भी बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी थी। वही विद्युत आपूर्ति में बाधा डालने को लेकर प्रशासन और बिजली कर्मचारियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी था। प्रशासन का मानना था कि जहां विद्युत व्यवस्था सुचारू थी उसको भी किसी न किसी रूप से विद्युत कर्मी जाकर बाधा उत्पन्न कर दे रहे हैं। इसी क्रम में आजमगढ़ में लालगंज विद्युत उप केंद्र से संबंधित लाइन को, जो ठप हो गई थी, प्रशासन की तरफ से ठीक कराने पहुंचे विद्युत ठेकेदार पर मोबाइल पर धमकी देकर दबाव डालने के मामले में आजमगढ़ के लालगंज क्षेत्र के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल के खिलाफ धमकी देने की धारा 506 व धारा 188 आईपीसी के अंतर्गत देवगांव कोतवाली क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा सदर क्षेत्र में भी 5 लाइन मैन के खिलाफ शहर कोतवाली व सिधारी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनमें राजन चौहान, रामविलास यादव, कन्हैयालाल, संतोष कुमार, पवन कुमार का नाम शामिल है।