




त्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाल ही में संपन्न हुई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की कॉपियां आजमगढ़ में चार केंद्रों पर जांची जा रही हैं। प्रभारी डीआईओएस मनोज कुमार मिश्र ने बताया कि आजमगढ़ में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज GGIC रैदोपुर, डीएवी इंटर कॉलेज रैदोपुर, शिबली इंटर कॉलेज तथा सठियांव इंटर कॉलेज में उत्तर पुस्तिकाओं की परीक्षक जांच कर रहे हैं। इस दौरान रैदोपुर जीजीआईसी में 461, शिब्ली कॉलेज में 600, डीएवी में 800, तथा सठियांव इंटर कॉलेज में 1036 परीक्षक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब दो लाख की संख्या में उत्तर पुस्तिकाएं आजमगढ़ में जांच के लिए आई है। शुरुआत में 18 मार्च से परीक्षकों को इसकी जांच करनी थी लेकिन एक दो दिन गतिरोध था। आज से पूर्ण रूप से कार्य कराया जा रहा है। 1 अप्रैल तक इस कार्य को पूरा करा लिया जाएगा। जो परीक्षकों की मांग थी पिछले वर्ष के मानदेय की, उसका भुगतान करा दिया गया है, अब कोई गतिरोध नहीं है।