




अतरौलिया से आशीष निषाद। क्षेत्र के कनैला गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि चंद्रजीत तिवारी जिला उपाध्यक्ष लालगंज तथा विशिष्ट अतिथि सुनील पांडे मंडल अध्यक्ष अतरौलिया रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने फीता काटकर पशुओं को फल खिलाते हुए इस मेले का शुभारंभ किया। पशु आरोग्य शिविर में पशुपालकों को वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा पशुपालन की तकनीक तथा जानकारी एवं पशु रोग से बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पशु आरोग्य शिविर में पशुपालन विभाग के अधिकारी /कर्मचारी एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामवासी उपस्थित रहे। पशु आरोग्य शिविर में कुल चिकित्सा 557 सामान्य चिकित्सा 348 बांझपन चिकित्सा 105 लघु सैल्य चिकित्सा 3 गर्भ परीक्षण 6 पशुओं का किया गया ।इस मौके पर आनंद तिवारी, संत राम निषाद, सूर्य नाथ पांडे, रजनीकांत पांडे,डॉ दिलीप कुमार, प्रमोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।