वासंतिक नवरात्र व रामनवमी पर मंदिरों पर कार्यक्रमों को लेकर DPRO, सभी EO, SDM व BDO को सौंपी गई जिम्मेदारी : CDO

Azamgarh Administration

कल से शुरू हो रहे वासंतिक नवरात्र को लेकर प्रशासन की तरफ से पूजा-पाठ को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं। आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता ने बताया कि वासंती नवरात्र के साथी 29 व 30 मार्च को रामनवमी के पर्व को देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ ही सभी नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को सभी धार्मिक स्थानों के विशेष सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही भगवती जागरण व भगवान रामचन्द्र जी से जुड़ी महिमा के पाठ के आयोजन का भी निर्देश दे दिया गया है। सूचना एवं संस्कृति विभाग से जुड़े कलाकारों के माध्यम से पांच बड़े मंदिरों में कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा जनपद के सभी तहसीलों व ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन कर कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसके अध्यक्ष उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी होंगे जिन के निर्देशन में यह कार्यक्रम होंगे। आजमगढ़ शहर में भवरनाथ मंदिर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *