





आजमगढ में विश्व क्षय रोग दिवस पर मंडलीय जिला चिकित्सालय के एएनएम टेनिंग सेंटर से जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 परवेज अख्तर की देखरेख में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्राओ ंने नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को टीबी रोग के बारे में जागरूक किया। विश्व क्षय दिवस पर मंडलीय चिकित्सालय से नर्सिंग की छात्राओं ने रैली निकाली रैली अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंची जहां छात्राओ ने नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को टीबी से टीबी के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में जागरूक किया। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश से टीबी को जड़ से समाप्त करने का लक्ष्य है। सरकार इस लक्ष्य को 2025 तक प्राप्त करना चाहती है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आम जनता को टीबी की बीमारी के लक्षण व इलाज के बारे में जागरूक करना स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य है। इसे लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीबी के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे के विस्तार से बताया जा रहा है। उन्होने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खांसी होना, बलगम या बलगम के साथ खून आना, शाम को लगातार बुखार होना, वजन कम होना, भूख कम लगना इत्यादि में से कोई लक्षण हो तो तुरन्त डॉक्टर से परामर्श लेकर टीबी की जांच करवाना चाहिए। यदि टीबी पाई जाती है तो तुरन्त डाक्टर की सलाह अनुसार टीबी का इलाज शुरू करना चाहिए। जब तक डॉक्टर ना कहे टीबी तक उपचार बन्द नहीं करना चाहिए। इसके अलावा उपचार के दौरान सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता का लाभ उठाने के लिए मरीज को अपना बैंक खाता व आधार कार्ड की फोटो कॉपी स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पास जमा करवानी होगी।