SP ने “लैंगिक दुराचारी आपराधिक गैंग” के रूप में 2 जघन्य अपराधियों को किया सूचीबद्ध

Azamgarh crime

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने “लैंगिक दुराचारी आपराधिक गैंग” के रूप में 2 जघन्य अपराधियों को सूचीबद्ध किया है। 25.03.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा अभियुक्त आशीष सरोज पुत्र राकेश सरोज निवासी सरायमोहन थाना बरदह जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर डरा धमकाकर बलात्कार जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। इसकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0-“डी- 124” होगा। जिसका सदस्य विजय प्रताप प्रताप सरोज पुत्र नागेश्वर सरोज निवासी कृतमलपुर थाना बरदह है। गिरधारी यादव पुत्र रामनिहोर यादव निवासी छितौनी थाना अतरौलिया जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर डरा धमकाकर बलात्कार जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। इसकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध (आपराधिक गैंग) किया गया है। इसका कोड नं0-“डी- 126” होगा। जिसका सदस्य अरूण यादव पुत्र स्व. राम पलट यादव निवासी छितौनी थाना अतरौलिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *