





थाना- मेंहनगर में चेकिंग के दौरान 04 कुन्तल प्रतिबंधित मांस के साथ 03 गिरफ्तार हुआ व 01 बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। दिनांक 24.03.2023 को उ0नि0 कन्हैया लाल मौर्य मय हमराह को सूचना मिली जिसपर अभि0गण सोहराब S/O एकलाख शेख, 2.जाहिद S/O सोहराब निवासी कतरा विषहम थाना मेहनगर व अपचारी किशोर को समय 23.00 बजे रात में हिरासत पुलिस में लिया तथा मौके से अभियुक्त 1. सद्दाम S/O जुलफेकार (2) जुल्फेकार S/O फैजान (3) सुहेल अहमद पुत्र गफ्फार (4) कलीम S/O सोहराब (5) सायरा पुत्री जुलफेकार (6) मिस्बा D/O जुल्फेकार निवासीगण कतरा विषहम थाना मेहनगर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। अभियुक्तों के कब्जे से प्रतिबंधित मांस करीब 4 कुन्तल एक तराजू, वाट 2, एक लकडी का ठीहा, 2 तसला, 2 चापड, 4 चाकू, एक फावडा, 2 रस्सी बरामद हुआ। उक्त सम्बन्ध में मु.अ.सं. 115/23 धारा 3/5/8 गोवध नि0 अधि0 व 4/25 आयुद्ध अधि0 उपरोक्त अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित थी कि उ.नि. शिवकुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्ता 1.सायरा पुत्री जुलफेकार 2.मिस्बा D/O जुल्फेकार निवासीगण कतरा विषहम थाना मेहनगर को दिनांक 25.03.2023 को अभियुक्तगण के घर ग्राम कतरा विषहम से गिरफ्तार किया गया।
थाना बिलरियागंज में 03 राशि गोवंशी पशु व एक टाटा मैजिक वाहन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।25.03.2023 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122 /2023 अन्तर्गत धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 बनाम सर्वेश उर्फ चन्दन पुत्र सम्पति राम निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना कन्धरापुर 2. नौशाद पुत्र अंसार 3. सलमान पुत्र अंसार व 4. फैजान उर्फ झिनक पुत्र अली कदर निवासीगण ग्राम मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज पंजीकृत किया गया। जिसमे वांछित अभियुक्त सर्वेश उर्फ चन्दन पुत्र सम्पति राम निवासी भोर्रा मकबूलपुर उपरोक्त को दिनांक 25.03.23 को गिरफ्तार किया गया है। उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद रात्रि गश्त में होकर नसीरपुर में मौजूद थे कि सूचना मिली कि एक क्रीम रंग की टाटा मैजिक जिस पर गोवंशी पशु लदे हैं, बनकट की तरफ से आ रही हैं जो मोहम्मदपुर में जायेगी । जिसमें गोवंशी पशुओ को लादकर बध हेतु लाया जा रहा हैं । इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त टाटा मैजिक वाहन बिना रूके मोहम्मदपुर की तरफ से अण्डाखोर की तरफ भागने लगी कि पुलिस वालो द्वारा भागने वाले टाटा मैजिक वाहन का पीछा किया गया तो अण्डाखोर टिकरिया चौराहे पर अचानक मैजिक खड़ी कर उसमे से 04 व्यक्ति उतरकर टार्च की रोशनी में खेतों की तरफ भागते दिखायी दिये तो दौड़ाकर इमलीपुर रोड के पास चौराहे से करीब 50 कदम पर एक व्यक्ति को खेत में पकड़ लिया गया शेष तीनो व्यक्तियों का हमराहीयान द्वारा पिछा किया गया परन्तु खेतों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे । पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम सर्वेश उर्फ चन्दन पुत्र सम्पति राम निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना कन्धरापुर बताया तथा मौके से भागे हुए व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर उनका नाम 1. नौशाद पुत्र अंसार 2. सलमान पुत्र अंसार व 3. फैजान उर्फ झिनक पुत्र अली कदर निवासीगण ग्राम मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज बताया। पकड़े गये व्यक्ति के साथ हम पुलिस वाले पुनः वापस आकर खड़ी टाटा मैजिक वाहन को कब्जे में लिये तथा उसके ढ़ाले को खोलकर देखा गया तो मैजिक के अन्दर कुल 03 राशि गोवंशी पशुओ को बेरहमी से रस्सी से बांधकर एक दूसरे पर लादकर बाँधा गया है। पकड़े गये व्यक्ति सर्वेश उर्फ चन्दन पुत्र सम्पति राम निवासी भोर्रा मकबूलपुर थाना कन्धरापुर व भागे हुए व्यक्तियोँ का कृत्य धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम का दण्डनीय अपराध बताकर भोर में हिरासत पुलिस में लिया गया। अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।