





आजमगढ़ – संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक, योगेन्द्र कुमार सिंह ने जिला विज्ञान क्लब द्वारा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ में आयोजित मण्डलीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का शुभारम्भ फीता काटकर एवं मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में चयनित सभी बोर्डों एवं आई.टी.आई. व इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक योगेन्द्र कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए इस तरह की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिताएं अत्यन्त आवश्यक है। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज मिश्र ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार नवाचार एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने के लिए कृत संकल्पित है। सरकार द्वारा इस प्रकार के वैज्ञानिकों को विभिन्न मंचों पर प्रोत्साहित व सम्मानित भी किया गया है। जिला समन्वयक ई0 कुलभूषण सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि मण्डलीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में 03 जनपदों से आए प्रतिभागियों ने मॉडल प्रस्तुत किये। मण्डल स्तर पर चयनित 10 मॉडल राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता विद्यार्थियों को क्रमशः 5000, 3000 एवं 2000 नगद पुरस्कार संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। इस कार्यक्रम का उद््देश्य विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक सोच एवं दृष्टिकोण उत्पन्न करने के साथ विज्ञान के प्रश्न यथा-क्या, क्यों, कब, कैसे, कहाँ आदि के दृष्टिगत विज्ञान के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण करने के लिये एक सुअवसर व मंच प्रदान करना है। मण्डल स्तरीय मूल्यांकन समिति के सदस्य ई0 प्रेमानंद पटेल, ई0 अरविंद यादव, ई0 अनुराग द्विवेदी, ई0 कुलभूषण सिंह द्वारा मॉडलों का अवलोकन किया गया। मण्डलीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता में संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा विजेता छात्र-छात्राओं में प्रशांत किशोर कुशवाहा, सनबीम स्कूल बलिया को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000 रू0, एकता मोदनवाल राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, को द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 3000 रू0, अंजली मिश्रा, एमएनबी पब्लिक स्कूल बलिया को तृतीय पुरस्कार स्वरूप 2000 रू0 एवं पवन यादव राजकीय पॉलीटेक्निक आजमगढ़ को इंजीनियरिंग कैटेगरी के अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5000 रू0 नगद प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में डायट वरिष्ठ प्रवक्ता श्री सूर्य प्रताप सिंह, डायट प्रवक्ता श्रीमती भावना मिश्रा, आराधना राय, मनीष गिरी, अग्रसेन इंटर कॉलेज से श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव, रचना राय, जीजीआईसी से श्रीमती सुनीता सिंह, अनिता राय, निस्वा इंटर कॉलेज से शबीह फातिमा, राजकीय पॉलीटेक्निक मऊ से प्रवक्ता अनूप कुमार यादव, आलोक कमर गौतम, आईटीआई मऊ से अजय कुमार आर्य, प्रफूलचंद पाठक, बलिया से शिक्षक सौरभ मिश्र, प्रिंस कुमार चौबे, मुर्शीद खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता आशुतोष श्रीवास्तव ने किया। अन्त मे धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रभारी डायट प्रधानाचार्य श्री मनोज मिश्र ने आये हुए सभी आगंतुकों, अतिथियों, शिक्षकों एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।