पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में 632 जोड़ों के सामूहिक विवाह काआयोजन, मुख्य अतिथि रहे एमएलसी सुभाष यदुवंश, अतिथियों ने दिया आशीर्वाद

Azamgarh City

आजमगढ़ जिले के पालिटेक्निक कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश और भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह रहे। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 632 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित अधिकारियों ने सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कराए जा रहे इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम से बड़ी संख्या में ऐसी बहनों का भी विवाह हो जा रहा है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा एमएलसी सुभाष यदुवंश का कहना है कि आज बहुत ही खुशी की बात है। प्रदेश सरकार के कार्यकाल के छह वर्ष पूरे हो गए हैं। आजमगढ़ में 632 जोड़ों का विवाह कराया जा रहा है। अभी तक इस योजना के तहत दो लाख से अधिक जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है। भाजपा एमएलसी का कहना है कि पहले जो निर्धन होता था उनके विवाह में रिश्तेदार तक आने से मना कर दिया करते थे। पर आज इस सामूहिक विवाह में सांसद, विधायक, मंत्री, जिले के आला अधिकारी उपस्थित होकर वर-वधू को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। नव वधूओं को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भाजपा एमएलसी का कहना है कि निश्चित रूप से इस योजना से गरीब परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। वहीं इस बारे में जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल का कहनाहै कि प्रति जोड़े 51 हजार का खर्च किया जा रहा है, जिसमें से 35 हजार सीधे खाते में भेजा जा रहा है। अभी तक जिले में 1841 शादियां करा दी गई हैं जबकि जिले में इस बार का लक्ष्य 2251 शादियों का है जिसे जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *