





आजमगढ़ शहर में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। इस दौरान दिन में शहर के हरबंशपुर स्थित नए पुल से एक युवक और युवती को बारी बारी से छलांग लगा कर देख लोग भौंचक रह गये। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। किसी प्रकार से दोनों को ऊपर लाया गया। आनन फानन में दोनों को गाड़ी पर लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि युवती दर्द से तड़प रही थी। लोगों के लिए अविश्वसनीय था कि इस तरीके की घटना हो गई प्रथम दृष्टया मामला प्रेमी युगल का लग रहा था लेकिन लड़की की मांग में सिंदूर देख लोग अटकल लगाने लगे। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल पर लगी थी वहीं युवक के परिजन बदहवास थे। पुलिस ने बताया कि युवक विपिन विश्वकर्मा पुत्र राजेश कुमार विश्वकर्मा निवासी निकट जाफरपर पावर हाउस थाना सिधारी है जो जिला सहकारी बैंक के कंधरापुर शाखा में कैशियर के पद पर काम कर रहा था व युवती का नाम पूजा है। शहर कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों पति पत्नी है पैदल ही पुल के पास जा रहे थे और विवाद यह दौरान ही युवती कूदी और उसके बाद युवक कूदा। युवक की मौत हो चुकी है। जबकि युवती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल तहरीर का भी इंतजार है।