





आजमगढ़ में परिषदीय विद्यालयों में 25 मार्च शनिवार से बच्चों की वार्षिक लिखित परीक्षा शुरू हुई बेसिक शिक्षा विभाग के गाइडलाइन के अनुसार सभी बच्चों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया था और उत्तर पुस्तिकाएं भी उपलब्ध कराई गई थी। जिस पर बच्चों ने प्रश्न पत्रों के उत्तर को लिखा। बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों को समाज के अन्य स्कूलों के समकक्ष बनाए रखने के लिए पूरी कवायद की गई थी। बच्चे भी लगन के साथ परीक्षा में शामिल हुए। बता दें कि आजमगढ़ जनपद में 2703 परिषदीय विद्यालयों में 1720 प्राथमिक विद्यालय हैं। 528 उच्च प्राथमिक विद्यालय और 455 कंपोजिट विद्यालय हैं जिनमें करीब 3 लाख 80 हजार बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। गौरतलब है कि पहले यह वार्षिक परीक्षा 20 मार्च को होनी थी। लेकिन कतिपय कारणों से यह 25 मार्च से शुरू हो सकी है। 24 मार्च को सर्वप्रथम मौखिक परीक्षा की कराई गई इसके बाद 25 मार्च से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लिखित परीक्षा हो रही है या परीक्षा 30 मार्च तक जारी रहेगी इसके बाद परिणाम अप्रैल माह के पहले हफ्ते में आ जाएगा उसके बाद नए नामांकन भी शुरू हो जाएंगे