

आजमगढ़ : जनपद में सभी थाना परिसरों में गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। पवई थाने के प्रांगण में जयंती के अवसर पर थानाध्यक्ष बृजेश सिंह के नेतृत्व में झंडारोहण किया गया। अपने सभी हमराही के साथ परेड व राष्ट्रीय गान कर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सलामी दिया गया और शपथ ग्रहण कराया। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का आदेश दिया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, मनोज विश्वकर्मा, पवन सिंह, वीरेंद्र यादव, बेचू राम, महिला कांस्टेबल सिपाही व चौकीदार मौके पर उपस्थित रहे।