ट्रांसफार्मर के तेल के रिसने से लगी आग, लोगों ने बालू मिट्टी से पाया काबू, घंटों रही आपूर्ति ठप, लोग रहे परेशान

Azamgarh City

गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही जहां एक तरफ विद्युत की डिमांड बढ़ गई है वही बिजली विभाग के ट्रांसफार्मरों पर ओवरलोडिंग की भी समस्या बढ़ गई है। इसके चलते ट्रांसफार्मरों में आग लगने की घटना शुरू हो गई है इसी क्रम में आजमगढ़ के शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी के समीप लगे ट्रांसफार्मर में बीती देर शाम शाम को तेल रिसने के चलते आग लग गई। जिसके चलते घंटों विद्युत सप्लाई ठप रही। भीषण गर्मी भारी उमस के बीच लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं आग लगने के बाद आसपास के लोग जहां बिजली विभाग को सूचना दिए वहीं बिजली कर्मचारियों को आने में देरी होने के चलते लोगों ने खुद ही समीप पड़े बालू और मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में विद्युत कर्मचारियों ने आपूर्ति रुकवा कर मरम्मत कर फिर से विद्युत सप्लाई को चालू कराया। घटना को लेकर अफरा तफरी का माहौल था क्योंकि ट्रांसफॉर्मर के बगल से ही पुरानी सब्जी मंडी से मातबरगंज जाने का मुख्य मार्ग है जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *