



आजमगढ़ पटवध से बबलू राय: शनिवार को स्थानीय (रामायण यादव पेट्रोल पंप) के निकट स्थित आईसेक्ट प्रधान मंत्री कौशल केंद्र में एनएसडीसी, कौशल विकास मिशन, माइक्रोसॉफ्ट राइस एवं सेवायोजन के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया| जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सेवायोजन की तरफ से आए हुए एडी श्री राममूर्ति जी काउंसलर श्री अवधेश कुमार जी , डीपीएमयू से एमआईएस मैनेजर श्रीमती मानसी शर्मा जी, एवं गौरव वर्मा जी ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की| मेले में 10 कंपनियों ने तथा लगभग 200 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया| जिसमें 127 अभ्यर्थियों का चयन हुआ जिसमें ज्यादातर आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र आजमगढ़ में चल रहे विभिन्न स्किल कोर्स करने वाले बच्चों का चयन हुआ इस रोजगार मेला को सफल बनाने में प्रधान मंत्री कौशल केंद्र के रीजनल मैनेजर श्री मुनीर मिर्जा जी केंद्र प्रबंधक श्रीमती प्रिंसी राय सिंह जी,प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर मुकेश एवं समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा|