

आजमगढ़ के तरवां क्षेत्र के पकड़ी डुभाव स्थित बराह जी मंदिर से राम रथ शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें हाथी, घोड़ों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में दो पहिया और चार पहिया वाहन शामिल रहे। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पकड़ी डुभाव, नवापुर, धरहरा, मस्तानी, भरथीपुर समेत अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए बराह मंदिर पर वापस लौटे। इस अवसर पर शोभायात्रा की अध्यक्षता कर रहे बराह मंदिर के महंत श्री श्याम नारायण दास जी ने कहा कि इस शोभायात्रा से भक्ति की भावना का संचार हो रहा है तथा भगवान राम के चरणों में लोगों ने अपनी भावना को अर्पित किया। जहां-जहां यात्रा गई वहां की महिलाएं पुरुष जयकारों से नारा लगाते हुए स्वागत करते नजर आए। इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अखिलेश उर्फ गुड्डू मिश्रा, ब्लाक प्रमुख पल्हना सोनू सिंह, पूर्व प्रधान पिंटू सिंह, पवन सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, अमित पांडेय समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शनार्थी उपस्थित रहे।
पकड़ी डुभाव स्थित बराह जी मंदिर से निकली शोभायात्रा
हाथी, घोड़ा व सैकड़ों वाहन के साथ निकली रामरथ शोभा यात्रा
बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू समेत अन्य लोग रहे