शिब्ली नेशनल कॉलेज समेत अन्य स्थानों पर आजमगढ़ खेल महोत्सव के प्रथम चरण का हुआ शुभारंभ

Blog
Spread the love

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की प्रेरणा से एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह के कुशल निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के सहयोग से आजमगढ़ खेल महोत्सव के प्रथम चरण में गुरुवार को तहसील स्तरीय प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुई। जनपद के सभी तहसीलों के विभिन्न विद्यालयों में तीन दिवसीय इस कार्यक्रम के प्रथम दिन खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमें शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के छात्र -छात्राओं में अभूतपूर्व उत्साह एवं उमंग दिखाई दिया। इस बात की जानकारी देते हुए खेल सचिव दिनेश कुमार सिंह एवं संयोजक अजेंद्र राय ने बताया कि सदर तहसील में शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज में खेले गए वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज ने तहसील चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। मेहनगर तहसील में खेले गए प्रतियोगिता के बैडमिंटन वर्ग में ग्राम समाज इंटर कॉलेज जयनगर और सी.बी. इंटर कॉलेज तरवां के छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कुश्ती के वर्ग में सी.बी. इंटर कॉलेज तरवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लालगंज तहसील के वॉलीबॉल प्रतियोगिता में श्री कृष्ण गीता इंटर कॉलेज लालगंज में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय इंटर कॉलेज लालगंज प्रथम रहा,बालकों का मैच अभी चल रहा है। मार्टिनगंज तहसील के एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज ठेकमा बिजौली के छात्र और छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आजमगढ़ खेल महोत्सव के प्रथम चरण का हुआ शुभारंभ

सदर समेत सभी तहसीलों के विद्यालयों में हुईं खेल प्रतियोगिता

आला अलग खेलों में तहसील चैंपियन टीमों को किया पुरस्कृत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *