कोर्ट पर अपने पिता की हत्या के मुकदमा में तारीख पर आए पुत्र के अपहरण की आशंका को लेकर शहर कोतवाली में महिला ने दी तहरीर

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र की रहने वाली कमली देवी ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पति की हत्या के संबंध में आजमगढ़ दीवानी न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। जिसकी शुक्रवार को तारीख थी। इसमें मुकदमा वाद संख्या 375 बटे 15 स्टेट बनाम वीरेंद्र यादव का मुकदमा अदालत में चल रहा है। जिसमें प्रार्थीनी के द्वारा मुकदमा को ट्रांसफर के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें तारीख शुक्रवार को निर्धारित की गई थी जिसे देखने के लिए पीड़िता का लड़का पंकज यादव पुत्र स्वर्गीय रामवृक्ष यादव ग्राम दाउदपुर, पोस्ट सगड़ी शुक्रवार को जिला आजमगढ़ अदालत में गया था। वहां पर वकील ने कहा कि तुम यहीं बैठो जब पुकार पड़ेगी तब बुलाना। इसके बाद दिन में साढ़े बारह बजे जब वकील अदालत में गए तो पता चला पंकज वहां पर नहीं है। काफी खोजबीन के बाद भी पंकज का पता नहीं चला और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पीड़िता का मुकदमा स्टेट बनाम वीरेंद्र यादव चल रहा है। वीरेंद्र यादव मनबढ़ किस्म का आदमी है। पीड़िता ने तहरीर में आशंका जताई है कि वीरेंद्र यादव, बालजीत यादव, सुरेश यादव ,चंद्रभान यादव समेत अन्य लोगों ने उसके लड़के का अपहरण कर लिया है। इन्ही लोगों ने 3 महीने पहले उसके लड़के को बुरी तरह से मारा पीटा था। जिसकी प्राथमिक की आजमगढ़ कोतवाली में दर्ज है।

आजमगढ़ कोर्ट परिसर से युवक के गायब होने की दी तहरीर

जीयनपुर कोतवाली के दाउदपुर की निवासी महिला ने दी तहरीर

महिला ने पति के हत्या के मुकदमे में विपक्षी पर लगाया आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *