आजमगढ़ : सदर विधायक पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव का 2 दिन पूर्व जन आक्रोश पदयात्रा जितना चर्चित नहीं हुआ उससे ज्यादा चर्चित उनका समाजवादी पार्टी को उखाड़ फेंकने वाला बयान हो गया। भाजपाइयों ने इस बयान को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोल कर दिया। यहां तक कि भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ से लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहे अखिलेश मिश्रा गुड्डू समेत तमाम भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को प्रमुखता से पोस्ट कर दिया। वही सपा के लोगों ने भी सोशल मीडिया पर ट्रोल होते देख दुर्गा प्रसाद यादव का गलती के बाद सुधारा कर बीजेपी को उखाड़ फेंकने का दिया गया बयान सोशल मीडिया पर लगाकर भाजपाइयों की करतूत बता डाला। वैसे दुर्गा प्रसाद यादव का बयान पहली बार चर्चा के केंद्र में नहीं रहा है पिछली बार जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी तभी उन्होंने अपराध को लेकर बयान दिया था कि भगवान भी इसे नहीं रोक सकता। तब मंत्री पद पर रहते हुए यह बयान काफी चर्चित हुआ था। इसके अलावा कुछ वर्ष पूर्व बतौर मुख्य अतिथि आजमगढ़ पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस परेड पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम के उद्बोधन में जबान फिसलने को लेकर काफी चर्चा हुई थी। वही कई वर्ष पूर्व सपा के विकास के नाम पर असलहा लाइसेंस को लेकर भी खूब बातें हुई थी। इसके अलावा नकल मारकर पास होने को लेकर उनका मंत्री पद पर रहते हुए बयान भी चर्चा में आया था।