चन्द्रिका ने अपनी मेहनत व लगन के बल पर हासिल की शूटिंग चैंपियनशिप में सफलता, दिव्यांगता भी नहीं रोक सकी जड़

Blog
Spread the love

चन्द्रिका कुमार पिता स्वर्गीय श्यामधारी राम निवासी गांव गोपालपुर (ऊटनी), मेंहनगर आजमगढ़ ने बड़ी मुश्किलों वाले लक्ष्य को कड़ी मेहनत और लगन के पाने में सफलता हासिल की है। बड़ी दिक्कत एवम मुश्किलों का सामना करते हुए बनारस The Shaurya Shooting academy में ट्रेनिंग के उपरांत 2nd The Shaurya Shooting Open Championship 2024
प्रतियोगिता लखनऊ में 4 से 7 मार्च के दौरान भाग लेकर दूसरा स्थान पाकर सिल्वर मेडल पर अपना नाम लिखवा कर परचम लहराया। चंद्रिका अब तक कुल चार मेडल प्राप्त कर चुके हैं। जिसमें 2 सिल्वर मेडल और 2 गोल्ड मेडल शामिल है। दोनों पैर से दिव्यांग होते हुए भी चन्द्रिका कुमार गांव, शहर, जिला और देश की शान और युवाओं का हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
ट्रेनिंग सेंटर THE SHAURYA SHOOTING ACADEMY की तरफ से सौरभ, मनीष, सिद्धार्थ एवं सभी मित्र गणों ने ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *