आजमगढ़ : गुमशुदा बच्चों से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग के विवेचकों के साथ गोष्ठी कर निष्पक्ष व त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। 30.12.2021 को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से गुमशुदा बच्चों से संबंधित पंजीकृत अभियोग की विवेचना के बारे में विवेचकों के साथ गोष्ठी की गई।लम्बित अभियोगों की निष्पक्ष व त्वरित विवेचना किए जाने हेतु उपस्थित विवेचकों को निर्देशित किया गया। विवेचना में लापरवाही बरतने पर तीन विवेचकों के विरुद्ध प्रारंभिक जांच के आदेश दिए गए।
तत्पश्चात अपराध शाखा से सम्बन्धित विवेचकों की गोष्ठी (OR) किया गया जिसमें लंबित विवेचनाओं को गुण-दोष के आधार पर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।