डकैती, लूट, चोरी को अंजाम देने वाले 16 धाराए, डेढ़ लाख नकदी, एक लाख के जेवर, 5-5 तमंचा, चाकू, बाइक, 7 मोबाइल बरामद

Azamgarh crime

आजमगढ़ : लालगंज सर्किल में डकैती, लूट व चोरी की कुल 11 घटनाओं का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। इस दौरान देवगांव व बरदह थाना की पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 5-5 तमंचा, बाइक व चाकू, 7 मोबाइल, डेढ़ लाख नकदी, एक लाख के जेवर बरामद हो चुके हैं। एक डकैत गिरोह है जबकि तीन लुटेरों, चोरों का गैंग है। दिन में रेकी कर रात में घटना को अंजाम दिया जाता था। घटना से मिले जेवर को सोनारों को बेचा जाता था। एक सोनार को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य की तलाश है। ये बदमाश रात के अंधेरे में मंदिर से लेकर दुकानों, घरों सभी को निशाना बनाने में माहिर थे। इनके कुछ साथी 2 दिन पूर्व जौनपुर जिले में भी पकड़े गए हैं कई अभी भी फरार चल रहे हैं पुलिस से मुठभेड़ में उन्होंने बताया कि अभी और पैसे का बंटवारा होना था लेकिन तब तक भंडाफोड़ हो गया। डकैती करने वाला एक गैंग 06 घटनाओं को अंजाम दिया था। वाहन तथा मोबाईल चोर 03 गैंग हैं जिन्होंने 05 घटनाओ को किया था। बरदह थाना पुलिस ने डकैतों को पकड़ा। बिजौली गांव के पोखरे के पास से मुठभेड़ में पांच बदमाशों को घेर कर दबोच लिया गया तथा दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये।  अभियुक्तों से बरामद तमंचे जेवरात व नगदी के बारे में पूछा गया तो सभी ने बताया कि नौ दस लोगो का एक गिरोह है। दिन में घूमफिर कर रेकी करते हैं तथा चिन्हित किये गये स्थान पर रात में चोरी करते हैं तथा चोरी में प्राप्त गहनो को ठेकमा के राजकमल सेठ व रामगोपाल जायसवाल के यहां बेचकर प्राप्त पैसे को आपस में बाट लेते हैं। अपने साथ असलहा इसलिए रखते हैं कि चोरी करने में यदि कोई विरोध करेगा तो इन असलहो से उससे निपटा जा सके। इसी प्रकार थाना देवगांव पुलिस ने चोरी की 03 मोटरसाईकिल व 04 मोबाईल के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया है।
डकैती गैंग थाना बरदह में  दिनांक 30.12.21 को थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 सुरेन्द्र शर्मा,का0 रघुविन्द सिंह व तलविदा व0उ0नि0 शमशेर यादव, का0 अमित चौरसिया, का0 आशीष कुमार व स्वाट प्रभारी उ0नि0 राजकुमार सिंह मय हमराह का0 प्रदीप पाण्डेय, का0 हारिश खान, का0 अवनीश सिंह, का0 आदेश यादव, का0 जगतपति मिश्रा के द्वारा बिजौली गांव के पोखरे के पास से मुठभेड़ में पांच बदमाशों को घेर कर पकड़ लिया गया तथा दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये। पकड़े गये बरदमाशों का बारी बारी से नाम पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो –
1. पहले ने अपना नाम धर्मू गौड़ पुत्र राममिलन निवासी बिजौली थाना बरदह आजमगढ़ बताया जिसकी जामा तलाशी से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर तथा दो अदद जिन्दा कारतूस तथा एक अदद खोखा कारतूस तथा 39000 रू0 नगद , दो अंगूठी सफेद धातु एक एक बाली पीली धातु एक जोड़ी पायल सफेद धातु बरामद हुआ।
2. दूसरे ने अपना नाम मोहन बनवासी पुत्र नखड़ू निवासी सिकरौर थाना देवगांव आजमगढ़ बताया जिसकी जामा तलाशी से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस तथा 39000 रू0 नगद बरामद हुआ।
3. तीसरे ने अपना नाम सोनू बनवासी पुत्र रामअवतार निवासी सिकरौर थाना देवगांव आजमगढ़ बताया जिसके पास से एक अदद तमंचा 12 बोर तथा दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ तथा 4000 रू0 नगद बरामद हुआ।
4. चौथे ने अपना नाम धर्मेन्द्र पुत्र लालजीत निवासी जिवली थाना बरदह आजमगढ़ बताया जिसकी जामा तलाशी से एक अदद चापड़ तथा 4000 रू0 नगद बरामद हुआ।
5. पांचवे ने अपना नाम शिवप्रसाद पुत्र बुद्धू निवासी जिवली थाना बरदह आजमगढ़ बताया जिसकी जामा तलाशी 4000 रू0 नगद बरामद हुआ।
*पूछताछ विवरण*- पकड़े गये अभियुक्तों से बरामद तमंचे जेवरात व नगदी के बारे में पूछा गया तो सभी ने एक स्वर में बताया कि साहब हम लोगों का नौ दस लोगो का एक गिरोह है हम लोग दिन में घूमफिर कर रेकी करते हैं तथा चिन्हित किये गये स्थान पर रात में चोरी करते हैं तथा चोरी में प्राप्त गहनो को ठेकमा के राजकमल सेठ व रामगोपाल जायसवाल के यहां बेचकर प्राप्त पैसे को आपस में बाट लेते हैं अपने साथ असलहा इसलिए रखते हैं कि चोरी करने में यदि कोई विरोध करेगा तो इन असलहो से उससे निपटा जा सके। आज हम लोग पूर्व में की गई चोरियों से प्राप्त गहनो को बेंचकर जो पैसे मिले थे उसको बांटने के लिए एकत्रित हुए थे अभी हम लोग पैसे बाट कर खाली ही हुए थे कि आप लोग आ गये। पुलिस से अपने को घिरा देखकर फायर कर भागना चाह रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया जो दो हमारे साथी भागे हैं उनका नाम मैनू बनवासी निवासी मुक्तीपुर थाना बरदह तथा टुनटुन पुत्र बुद्धू निवासी जिवली थाना बरदह आजमगढ़ है। हमारे कुछ साथी दो दिन पहले थाना चन्दवक जनपद जौनपुर में पकड़े गये हैं। इस लिए हम लोग आज पैसे आदि बांटकर भागने वाले थे।
*अभियुक्तो द्वारा पूर्व में की गई घटनाएं*-
 दिनांक 07/11/21 को बिजौली गांव में रवि चौरसिया के घर का ताला तोड़कर हम पांचो लोगो के अलावा मैनू बनवासी, टुनटुन, महेन्द्र पुत्र नखड़ू निवासी सिकड़ौर थाना देवगांव आजमगढ़, बबलू कहार पुत्र रामजतन निवासी मोधनी थाना मेहनगर आजमगढ़, सुनील कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी लेबरूआ थाना चन्दवक जौनपुर सभी मिलकर उसके घर का ताला तोड़कर अन्दर घुसकर चोरी कर रहे थे इतने में घर के बुढ़िया बुढ़वा जग कर विरोध करने लगे तब धर्मेन्द्र द्वारा अपने हाथ में लिए चापड़ से तथा बबलू कहार द्वारा सरिया से मारकर घायल कर दिये उनके विरोध के कारण वहां से ज्यादा सामान नही ले पाए मात्र एक मंगल सूत्र व एक झुमका तथा कुछ नगदी मिला था। झुमका व नगदी बबलू कहार लेकर चला गया जिसमे से सुनील व महेन्द्र भी हिस्सा लिए तथा मंगलसूत्र धर्मू द्वारा राजकमल सेठ के यहां 40000 रू0 में बेचा गया था। 30000 रू0 मिला था 10000 रू0 बाकी है। 30000 रू0 में चार चार हजार हम पांचो लोग लिए हैं तथा भागे हुए दोनो साथी टुनटुन व मैनू पांच पांच हजार ले गये हैं।  पकड़े गये पांचो व्यक्तियों के पास से बरामद नगदी थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 219/21 धारा 394 भादवि का माल मशरूका है चूकि उक्त घटना में उपरोक्त दश अभियुक्तों की संलिप्तता पाई जा रही है अतः मुकदमा में धारा 394 भादवि का लोप करते हुए बरामदगी के आधार पर धारा 395/397/412 भादवि की बृद्धि की जाती है।
धर्मू तथा मोहन द्वारा बताया गया कि दिनांक 25/11/21 को राजेपुर में राजेश गुप्ता के घर का ताला तोड़कर मै धर्मू , मोहन, टुनटुन, सुनील व बबलू सोने चांदी के गहने चोरी किये थे जिसमे मंगलसूत्र व सोने की चैन ठेकमा के राजकमल सेठ के यहाँ 40000 रू0 में बेचे थे जिसमे से 30000 रू0 कल राजकमल द्वारा दिया गया दस हजार अभी बाकी है तथा उस घटना की दो अंगूठी मेरे पास तथा एक जोडी मीना मोहन के पास थी जो आपको दिये है एवं 30000 रू0 में आधा आधा मै और मोहन आज ही बाटे हैं। अभियुक्तगण के पास से बरामद नगदी व जेवरात थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 253/21 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित माल मशरूका है
 दिनांक 17/07/21 को तम्मरपुर में लालचन्द्र गुप्ता के मकान का ताला तोड़कर मैं धर्मू , मोहन, टुनटुन, सुनील व बबलू सोने चांदी के गहने चोरी किये थे जिसमे कुछ गहने व नगदी बबलू,टुनटुन, सुनील लेकर चले गये थे तथा कुछ राजकमल सेठ निवासी ठेकमा को 30000 रू0 में बेंचा था जिसमे से 20000 रू0 मिल गया है 10000 रू0 बाकी है। मिले हुए 20000 रू0 मैं और मोहन आधा आधा आज ही बाटे हैं।  उस घटना की कान की एक बाली पीली धातु मेरे पास तथा पायल मोहन के पास थी जो आपको दिये हैं अभियुक्तों के पास से बरामद नगदी व जेवरात थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 152/21 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित माल मशरूका है।
 दिनांक 04/06/21 ग्राम कनौना में सूरज यादव के घर का ताला तोड़कर हमी लोगो ने सोने चांदी के गहने चुराए थे कुछ गहने बबलू,टुनटुन, सुनील लेकर चले गये थे। अपने हिस्से के गहने 30000 रू0 में रामगोपाल जयसवाल निवासी ठेकमा के यहां बेंचे हैं जिसमे 15000 रू0 मिले हैं तथा 15000 रू0 बाकी हैं मिले हुए 15000 हजार में मै धर्मू और मोहन आधा आधा बांट लिये है। उस घटना का एक जोडी पायल मेरे पास तथा एक अंगूठी मोहन के पास थी जो आपको दिये है अभियुक्तगण के पास से बरामद नगदी व जेवरात थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 153/21 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित माल मशरूका है।
 हम पाचो ने दिनांक 10/07/21 को सादीपुर में हनुमान मंदिर से तीन चांदी के मुकुट चुराए थे जिसे चार हजार में राजकमल सेठ के यहां बेचे थे उस समय पैसा नही मिला था अभी तीन चार दिन पहले पैसा मिला है उसको भी मै धर्मू और मोहन दो दो हजार रूपया बाट लिये थे अपने हिस्से से ही सुनील बबलू व टुनटुन को बाद में दे देते। अभियुक्तों के पास से बरामद नगदी थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 146/21 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित माल मशरूका है।
 दिनांक 02/02/21 को रामजानकी मंदिर ठेकमा से पांच मुकुट चांदी के चुराए थे भागते समय दो मुकुट वहीं गिर गया था तीन मुकुट दस हजार में बेंचकर उसका पैसा बाट लिये थे उसमे दो पांच पांच सौ की नोट फटी थी उसे चलाने का हम लोग प्रयास किये लेकिन नही चल पाई आज तक मेरे तथा मोहन के पास नोट मौजूद थी जिसे आपको दिये हैं। अभियुक्तगण के पास से बरामद नगदी थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 26/21 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित माल मशरूका है अतः बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमों में 411 भादवि की वृद्धि की गई।

अभियुक्तों का यह कृत्य धारा 307/504/34 भादवि व 3/25 तथा 4/25 A.Act एवं 411/412 भादवि का अपराध है जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताकर समय 02.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा उक्त के बाबत थानास्थानीय पर क्रमश मु0अ0स0 -281/2021 धारा  307/504/34 भादवि,  मु0अ0स0-282/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 ,  मु0अ0स0-283/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 ,  मु0अ0स0-284/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 , मु0अ0स0-285/21 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। तथा सेठ राजकमल पुत्र श्याम मूरत, ठेकमा थाना बरदह को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। 

*पंजीकृत अभियोग*-
मु0अ0स0 -281/2021 धारा  307/504/34 भादवि  थाना बरदह आजमगढ
मु0अ0स0-282/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बरदह आजमगढ
मु0अ0स0-283/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बरदह आजमगढ
मु0अ0स0-284/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना बरदह आजमगढ
मु0अ0स0-285/21 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 थाना बरदह आजमगढ
*आपराधिक इतिहास*-
1-धर्मू गौड पुत्र राम मिलन सा0 विजौली थाना बरदह जनपद आजमगढ  –
मु0अ0स0-282/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0
मु0अ0स0110/02 धारा -3(2)5लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि0
2-मोहन बनवासी पुत्र नखडू सा0 सिकरौर थाना देवगांव जनपद आजमगढ 
मु0अ0स0-283/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0
3-सोनू बनवासी पुत्र रामअवतार निवासी सिकरौर थाना देवगांव जनपद आजमगढ 
मु0अ0स0-284/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0
4- धर्मेन्द्र पुत्र लालजीत सा0 जिवली थाना बरदह जनपद आजमगढ  
मु0अ0स0-285/21 धारा 4/25 शस्त्र अधि0
5-शिवप्रसाद पुत्र बुद्धू सा0 जिवली थाना बरदह जनपद आजमगढ 

*गिरफ्तार अभियुक्त* –
1-धर्मू गौड पुत्र राम मिलन सा0 विजौली थाना बरदह जनपद आजमगढ 
2-मोहन बनवासी पुत्र नखडू सा0 सिकरौर थाना देवगांव जनपद आजमगढ 
3-सोनू बनवासी पुत्र रामअवतार निवासी सिकरौर थाना देवगांव जनपद आजमगढ 
4- धर्मेन्द्र पुत्र लालजीत सा0 जिवली थाना बरदह जनपद आजमगढ  
5-शिवप्रसाद पुत्र बुद्धू सा0 जिवली थाना बरदह जनपद आजमगढ 
6- सेठ राजकमल पुत्र श्याम मूरत, ठेकमा थाना बरदह
*फरार अभियुक्त*-
1-मैनू बनवासी पुत्र अज्ञात सा0 मुक्तिपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ
2-टुनटुन पुत्र बुद्धू सा0 जिवली थाना बरदह जनपद आजमगढ
*बरामदगी*-
1-धर्मू गौड पुत्र राम मिलन सा0 विजौली थाना बरदह जनपद आजमगढ के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर दो अदद जिन्दा कार0 व एक अदद बैरल मे लगा हुआ तथा 39 हजार रूपया नगद  , दो जोडी अगूठी , बाली पीली धातु , पायल
2-मोहन बनवासी पुत्र नखडू सा0 सिकरौर थाना देवगांव जनपद आजमगढ के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिन्दा कार0 तथा एक कार0 नाल मे फँसा हुआ तथा 39 हजार रूपया नगद , एक जोडी मीना
3-सोनू उर्फ सुनील बनवासी पुत्र रामअवतार निवासी सिकरौर थाना देवगांव जनपद आजमगढ के पास से  एक अदद तमंचा 12 बोर 02 अदद जिन्दा कार0 12 बोर तथा 02 अदद जिन्दा कार0 12 बोर  तथा 4 हजार रूपया नगद –
4- धर्मेन्द्र पुत्र लालजीत सा0 जिवली थाना बरदह जनपद आजमगढ  के पास के एक अदद चापड तथा 4 हजार रूपया नगद-
5-शिवप्रसाद पुत्र बुद्धू सा0 जिवली थाना बरदह जनपद आजमगढ के पास से 4 हजार रूपया नगद-
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-
1. थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार सिंह
2. व0उ0नि0 शमशेर यादव
3. स्वाट प्रभारी उ0नि0 राजकुमार सिंह 
4. हे0का0 सुरेन्द्र शर्मा, का0 अमित चौरसिया, का0 आशीष कुमार, का0 रघुविन्द सिंह, का0 प्रदीप पाण्डेय, का0 हारिश खान, का0 अवनीश सिंह, का0 आदेश यादव,  का0 जगतपति मिश्रा 

*थाना देवगांव*
*चोरी की 03 मोटरसाईकिल व  04 मोबाईल के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार*
            दिनाँक 31.12.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना देवगांव व व0उ0नि0 तारकेश्वर राय मय हमराह पुलिस बल थाना देवगांव आजमगढ़ तथा सर्विलांस व स्वाट टीम के साथ बुढ़ऊ बाबा तिराहे पर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग के दौरान दो मोटर साइकिलों पर तीन व्यक्ति जो डोमनपुर की तरफ से आ रहे थे को पकड़ा गया। मौके पर बरामद गाडियों का भौतिक सत्यापन किया गया तो मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेण्डर काला रंग  रजिस्ट्रेशन नं0 UP62R8456, चेचिस नं0 MBLJAR032J9C05772  इंजन नं0 JA05EGJ9C05483 अंकित पाया गया तथा चालान एप पर चेक किया गया तो गाड़ी का सही नम्बर UP50BK6548 प्राप्त हुआ तथा दूसरी गाड़ी हीरो स्प्लेण्डर प्लस इंजन नं HA11EVMHE44045 व चेचिस नं MBLHAW118MHE59264 प्राप्त हुआ जिसको चालान एप पर चेचिस नम्बर से चेक किया गया तो सही नम्बर UP62CE8672 प्राप्त हुआ । पकड़े गये तीनो व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो-
1.नैनेष यादव उर्फ लालू पुत्र शेचन यादव निवासी सरकी थाना केराकत जनपद जौनपुर की जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक अदद मोबाईल ओप्पो सिल्वर रंग बरामद हुआ ।
2. शैलेश यादव पुत्र छोटेलाल यादव उर्फ हीरा लाल निवासी पतौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर की जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अदद मोबाईल फोन वीवो गोल्डेन रंग तथा 3. प्रमोद यादव पुत्र साहेबलाल यादव निवासी सरकी थाना केराकत जनपद जौनपुर की जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अदद मोबाईल इनफिनिक्स हाट व रंग नीला बरामद हुआ ।
*पूछताछ विवरण*- कड़ाई से पूछताछ पर बताये कि साहब हम लोगों का एक गिरोह है जिसके दो सदस्य और है । हम सभी लोग मिलकर जौनपुर, आजमगढ़ जनपद के आसपास दो पहिया मोटर साइकिल व मोबाईल फोन की चोरी व लूट करते हैं और गाड़ियों व मोबाईल को सस्ते दाम पर बेचकर अपना तथा अपने साथियों का खर्च चलाते हैं । पूछताछ पर बताया कि मेरे दो साथी करियागोपालपुर मार्ग पर स्थित सड़क के किनारे अर्धनिर्मीत मकान के पास चोरी की गाड़ी के पार्ट्स व चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ खड़े है । शिघ्रता की जाये तो उन्हे पकड़वा सकता हूँ । इस पर विश्वास करके अभियुक्तगण को साथ लेकर उनके बताये हुए स्थान पर पहुँचा जहां अर्धनिर्मीत मकान में चार बोरीयों में मोटर साइकिल के पार्ट्स व अभियुक्त निलेश कुमार पुत्र रामचन्दर निवासी कुसैला थाना केराकत जनपद जौनपुर पकड़ा गया तथा मौके पर एक मोटर साइकिल एचएप डिलक्स UP62BP3647 बरामद हुई गाड़ी के नम्बर से जानकारी की गई तो गाड़ी जियालाल यादव के नाम से प्राप्त हुई । उक्त गाड़ी के बारे में पूछताछ पर अभियुक्तो ने बताया कि इसी गाड़ी से हम सभी जाकर घटना कारित करते है तथा अभियुक्त निलेश कुमार की जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से एक अदद मोबाईल रियल मी बरामद हुआ । बोरीयों में बन्द गाड़ी के पार्ट्स इंजन, चेचिस को देखा गया और चेचिस नं MBLJA05EME9G27027 को चालान एप पर चेक किया गया तो गाड़ी का सही नम्बर UP65BU0586 सुपर स्प्लेण्डर ब्लैक प्राप्त हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि सुपर स्प्लेण्डर व रंग काला मोटर साइकिल व ओप्पो मोबाइल सिल्वर रंग को लगभग दो माह पूर्व बुढ़ऊ बाबा डोमनपुर मार्ग से व सुपर स्प्लेण्डर व रंग काला ग्रे को 20- 22 दिन पूर्व भारतीय स्टेट बैंक गोसाईगंज थाना क्षेत्र देवगांव आजमगढ़ से तथा हीरो स्प्लेण्डर प्लस ब्लैक सिल्वर कलर थाना केराकत जौनपुर के पनीयर नहर सरकी के पास से 20- 25 दिन पूर्व चोरी किया था ।
*अभियोग पंजीकृत* –
1.मु0अ0सं0 303/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना देवगांव आजमगढ़ बनाम नैनेष यादव
2. मु0अ0सं0 304/2021 धारा 411/413/414/420/467/468/471 भादवि थाना देवगांव आजमगढ़ बनाम गिरफ्तार 04 नफर
*अनावरण किये गये अभियोगों का विवरण*
1.मु0अ0सं0 222/2021 धारा 379 भादवि थाना देवगांव आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 273/2021 धारा 379 भादवि थाना देवगांव आजमगढ़
3. मु0अ0सं0 393/2021 धारा 379 भादवि थाना केराकत जौनपुर
*गिरफ्तारी का स्थानः*-
बुढ़ऊ बाबा , दिनाँक घटना 31.12.2021 समय 12.35 बजे
गिरफ्तार शुदा व्यक्ति का नाम पता—
1.नैनेष यादव उर्फ लालू पुत्र शेचन यादव निवासी सरकी थाना केराकत जनपद जौनपुर
2. शैलेश यादव पुत्र छोटेलाल यादव उर्फ हीरा लाल निवासी पतौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर
3. प्रमोद यादव पुत्र साहेबलाल यादव निवासी सरकी थाना केराकत जनपद जौनपुर
4. निलेश कुमार पुत्र रामचन्दर निवासी कुसैला थाना केराकत जनपद जौनपुर
*बरामदगी*
1.एक अदद मोटर साइकिल  सुपर स्प्लेण्डर व रंग काला
2. एक अदद हीरो स्प्लेण्डर प्लस व रंग ब्लैक सिल्वर
3. एक अदद सुपर स्प्लेण्डर व रंग काला
4. एक अदद  ओप्पो मोबाईल सिल्वर रंग
5. एक अदद रियल मी मोबाईल सिल्वर रंग
6. एक अदद इनफिनिक्स मोबाईल नीला रंग
7. एक अदद वीवो मोबाईल गोल्डन रंग
8. एक अदद कट्टा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
*गिरफ्तार करने वाली टीम* –
1.प्र0नि0 शशि मौलि पाण्डेय थाना देवगांव आजमगढ़
2. व0उ0नि0 तारकेश्वर  राय थाना देवगांव आजमगढ़
3. उ0नि0 राजकुमार सिंह सर्विलांस सेल आजमगढ़
4. मु0आ0 चन्द्रमा मिश्रा सर्विलांस सेल आजमगढ़
5. का0 यशवन्त सिंह सर्विलांस सेल आजमगढ़
6. आ0 उमेश यादव सर्विलांस सेल आजमगढ़
7. दिनेश कुमार यादव सर्विलांस  सेल आजमगढ़
8. हे0का0 संजय कुमार दूबे थाना देवगांव आजमगढ़
9. का0 भानू कुमार यादव थाना देवगांव आजमगढ़
10. का0 दिनेश सोनकर थाना देवगांव आजमगढ़
11. मु0आ0 विनोद सरोज, मु0आ0 प्रदीप पाण्डेय, का0 जगपति मिश्रा आदि स्वाट टीम द्वितीय
*थाना देवगांव*
*चोरी की 02 मोटरसाईकिल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक 26/10/2021 को वादी नैसार अहमद पुत्र मंगरू कुरेशी कस्बा देवगांव थाना देवगांव ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि मेरी मोटरसाईकिल नं0 UP62AU0828 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 225/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
*गिरफ्तारी विवरण*- दिनांक 3012.2021 को उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव मय हमराह आजमगढ़ देवगाँव हाईवे स्थित भीरा मोड लालगंज पर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग के दौरान संदिग्ध एक लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति को पकड़ा गया। मौके पर गाडी का भौतिक सत्यापन किया गया तो मोटरसाइकिल लाल रंग अपाची रजिस्ट्रेशन नं0 UP65AN3999, चेचिस नं0 MD634KE4972L35158  इंजन नं0 OE4L72036465 अंकित पाया गया तथा पूछताछ करने पर दोनो व्यक्तियो द्वारा अपना नाम 1. अजय प्रजापति उर्फ आफत प्रजापति पुत्र प्रकाश प्रजापति ग्राम रामचन्दरपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़   2. अशोक राय  पुत्र रामअधार राय ग्राम रामचन्दरपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ बताया गया।
*पूछताछ विवरण*- भागने  का कारण पूछने पर बताये कि हम लोगो का एक गिरोह है जिसमें सुनील शुक्ला उर्फ टन्नू शुक्ला पुत्र लालजी शुक्ला निवासी अगेहता थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ व संजय राय पुत्र एक बाल राय निवासी रामचन्दरपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ है हम सभी लोग मिलकर चोरी की मोटररसाइकिल ग्राहको को ढुढकर गाडी का नम्बर व रंग बदलकर सस्ते दामो में बेच देते है । आज हम दोनो मोटरसाइकिल को बेचने के लिए गम्भीरपुर की तरफ जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड लिया गया । पूछताछ के क्रम मे दोनो ने बताया कि एक मोटरसाइकिल ग्लैमर जिसे सुनील उर्फ टन्नू शुक्ला व संजय राय चोरी करके लाये थे । उस मोटरसाइकिल को हम लोगो ने अमित तिवारी पुत्र छेदी तिवारी निवासी बरसेरवा थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ को 6 हजार रुपये मे बेच दिया है । मोटरसाइकिल उनके घर पर होगी । अभियुक्तों को समय करीब 19.35 बजे गिरफ्तार कर अमित तिवारी के घर पर पहुँचे तो अमित तिवारी उपरोक्त अपने घर पर मौजूद मिला । मोटर साइकिल के कागजात के बारे में पूछा गया तो बताये यह गाडी मैने अजय प्रजापति व अशोक राय से 6  हजार रुपये मे खरीदा है । अभी ये लोग हमे गाड़ी का कागजात नही दिये है । मोटरसाइकिल ग्लैमर का भौतिक सत्यापन किया गया तो विना नम्बर प्लेट का जिसका चेचिस नं0 MBLJAPFGD05212 व इंजन न0 JA06ELFGD5069 है । मोटरसाइकिल ग्लैमर को चेचिस नं0 आनलाईन चालान एप पर चेक किया गया तो रजिस्ट्रेशन नं0 UP62AU0828 है जो थाना देवगाँव के मु0अ0स0 225/21 धारा 379 भादवि का मशरुका मोटरसाइकिल है । अमित उपरोक्त को अपराध का बोध कराते हुए समय करीब 20.35 बजे पुलिस हिरासत में लिया  गया । बरामदगी व गिरफ्तरी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 302/2021 धारा 411/413/414 भादवि पंजीकृत किया गया ।
*अभियोग पंजीकृत* –
मु0अ0सं0 302/2021 धारा 411/413/414 भादवि
*गिरफ्तार शुदा व्यक्ति का नाम पता*—
1.अजय प्रजापति उर्फ आफत प्रजापति पुत्र प्रकाश प्रजापति ग्राम रामचन्दरपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़
2. अशोक राय  पुत्र रामअधार राय ग्राम रामचन्दरपुर थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़
3. अमित तिवारी पुत्र छेदी तिवारी  निवासी बरसेरवा थाना देवगांव जनपद आजमगढ़
*गिरफ्तार करने वाली टीम* –
1.उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव थाना  देवगांव आजमगढ़
2. हे0का0 संजय  दूबे थाना  देवगांव आजमगढ़
3. का0 मेराज थाना  देवगांव आजमगढ़
4. का0 अक्षय प्रसाद थाना  देवगांव आजमगढ़
*थाना देवगांव*
*चोरी गये मोबाईल के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 मोबाईल बरामद*

दिनाँक 30.12.2021 को SI योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराह का0 राहुल यादव के द्वारा मु0अ0स0 301/21 धारा 382 IPC से सम्बन्धित 1-प्रदीप राजभर पुत्र रामकृत निवासी घिनहापुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ , 2-अजय चौहान पुत्र महेन्द्र चौहान निवासी चच्चूपुर धनेवा थाना तरवाँ आजमगढ़ , 3-मुख्तार राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर निवासी महावल टाड़ा थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ को समय करीब 08.55 बजे बजाफ्ता हिरासत पुलिस में लिया गया ।
*गिरफ्तारी का स्थान* तरवाँ बार्डर  पर पुलिया पर वहद ग्राम लुहुआ, दिनाँक घटना 31.12.2021 समय 08.55 बजे

*अभियोग पंजीकृत* –
मु0अ0स0 301/21 धारा 382/411/413/414 भादवि
*गिरफ्तार शुदा व्यक्ति का नाम पता*—
1-प्रदीप राजभर पुत्र रामकृत निवासी घिनहापुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़
2-अजय चौहान पुत्र महेन्द्र चौहान निवासी चच्चूपुर धनेवा थाना तरवाँ आजमगढ़
3-मुख्तार राजभर पुत्र शिवनाथ राजभर निवासी महावल टाड़ा थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़
*बरामदगी*
1.एक अदद मोबाईल सैमसंग रंग काला
2. एक अदद मोबाईल वीवो
3. एक अदद मोबाईल ओपो
*गिरफ्तार करने वाली टीम* –
1.उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद सिंह
2. का0 राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *