नववर्ष के आगमन को जश्न का माहौल, पुलिस की शराब दुकानों, आसपास निगहबानी, covid गाइडलाइन में देर रात सार्वजनिक पार्टी पर रोक

Azamgarh News

आज़मगढ़ : 31 दिसंबर की शाम को 2021 के विदाई व 2022 के आगमन को लेकर शहर समेत पूरे जनपद में हलचल रही। लोग नूतन वर्ष के स्वागत को लेकर भरपूर तैयारी में जुटे थे। मोबाइल से लेकर एक दूसरे से मिलकर बधाई दी जा रही थी। डीजे व गीत संगीत के सीमित कार्यक्रम थे वहीं युवाओं के जोश को देखते हुए पुलिस भी सतर्क थी। पुलिस ने शहर में जगह जगह निगहबानी बनाए रखी। शराब की दुकानों पर विशेष हिदायत दी गयी और शराब पीने वालों को खबरदार किया गया। वहीं केक व बेकरी की दुकानें शाम होते ही गुब्बारों व झालरों से सज गयीं थीं। होटलों मैं देर रात पार्टी पर रोक थी इसलिए कई कार्यक्रमों को रोक दिया गया वहीं सार्वजनिक पार्टियों पर भी प्रतिबंध के चलते 11 बजे के बाद से अनावश्यक घूमने वालों पर पहले से ही कढ़ाई लागू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *