कब्रिस्तान की बंजर व आबादी की जमीन के विवाद में दूसरे दिन दफन हुआ शव, राजस्व व पुलिस प्रशासन के घंटो के प्रयास से निपटा मामला, मचा रहा हड़कंप

Blog
Spread the love

पटवध से बबलू राय : आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के जमीलपुर गांव में शव को दफ़नाने के लिए जमीन के विवाद ने विगत दो दिन से राजस्व विभाग व पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती खड़ी कर रखी थी । जो शनिवार को क्षेत्र के गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप से हल हुआ | बता दें कि जमीलपुर गांव निवासी शरीफ की मृत्यु शुक्रवार दिन में होने के बाद गांव के आबादी के बीच विवादित जमीन पर दफ़नाने से शुरू हुआ | मृतक के परिजनों का कहना है कि उक्त जमीन पर वर्षो से उनके परिवार वालों को दफ़न किया जाता रहा है इस लिए मृतक का शव वही पर दफ़नाने की जिद पर अड़े रहे जबकि नायब तहसीदार के अनुसार उक्त जमीन कब्रिस्तान के नाम न होकर बंजर की भूमि है और विभाग उच्च न्यायालय के निर्देश का पालन कर रही तथा उक्त जमीन में फैसला न आने तक शव को दफ़नाने से रोक रही है | मामला इतना संवेदनशील हो गया कि तीन थानों की पुलिस बुलानी पड़ी ताकि हालात काबू में रहे | मिली जानकारी के अनुसार उक्त जमीन पर गांव के ही विवेक यादव व मृतक के परिवार जन के बीच विवाद उत्पन्न होने पर मामला उच्च न्यायालय जा पहुंचा है और मुकदमे में मृतक के परिजन द्वारा उक्त भूमि पर जमीन के फैसले तक कब्रिस्तान के रूप में उपयोग न करने का शपथ पत्र भी दिया गया, जिसपर उच्च न्यायालय ने दिशा निर्देश दे रखा है | परन्तु मृतक के परिजनों ने उसी जमीन पर शव दफ़न करने की जिद पर दो दिन से अड़े रहे | पुलिस प्रशासन व नायब तहसीलदार उन्हें समझाने में लगे रहे परन्तु कोई नतीजा निकलता दिखाई नहीं दे रहा था | राजस्व व पुलिस प्रशासन सुबह से परिजनों को समझाने में लगा रहा और किसी तरीके से मामले को शांत कराया। गांव के ही एक अन्य कब्रिस्तान में शव को दफ़न कराने पर परिजनों को राजी किया तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं इस मामले को लेकर क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मची रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *