पांच स्थानों से रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां, डीएम एसपी ने किया निरीक्षण, 10 विधानसभा में 2345 मतदान केंद्र पर 4292 बूथ

Azamgarh News

आजमगढ़ – जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत त्रिपाठी व एसपी अनुराग आर्य ने विधान सभा निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान स्थल से रवाना हो रहे पोलिंग पार्टियों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अगवत कराया है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद आजमगढ़ में विधान सभा क्षेत्र 343-अतरौलिया में 453, 344-गोपालपुर में 423, 345-सगड़ी में 415, 346-मुबारकपुर में 414, 347-आजमगढ़ में 455, 348-निजामाबाद में 385, 349-फूलपुर पवई में 378, 350-दीदारगंज में 434, 351-लालगंज में 466, 352-मेंहनगर में 469, कुल 4292 पोलिंग स्टेशन है।
उन्होने बताया कि जनपद में 07 मार्च 2022 को होने वाले मतदान के दृष्टिगत आज सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग बनाए गए स्थानों से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। पोलिंग पार्टी के लिए आजमगढ़ के आईटीआई ग्राउंड, एसकेपी स्कूल, दुर्गा जी पीजी कॉलेज, कोटवा कृषि महाविद्यालय और महामृत्युंजय डेंटल कॉलेज में रवानगी स्थल बनाए गए थे। अलग-अलग क्षेत्रों में पड़ने वाले 10 विधानसभा क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों के साथ ही ट्रैफिक न हो, इसके लिए अलग-अलग दिशा में रवानगी स्थल बनाए गए थे। वहीं अधिकारीगण लगातार सभी क्षेत्रों में चक्रमण कर व्यवस्था का जायजा लेते रहे। पोलिंग पार्टियों में शामिल पीठासीन व मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए बड़े-बड़े चार्ट दीवार पर लगा दिए गए थे। जिससे लोगों को अपने मतदान केंद्र व बूथ तैनाती स्थल का पता चल सके। सभी पोलिंग पार्टियों को समय से रवाना कर दिया गया है। सभी बसों समेत वाहनों, जिसमें ईवीएम ले जाए जा रहे थे, उसमें जीपीएस सिस्टम लगाए गए थे। साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आजमगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक- 07.03.2022 को होने वाले मतदान से पूर्व समस्त तैयारिया कर ली गयी है। जनपद में कुल 2345 पोलिंग सेंटर है, जिसमें 4292 पोलिंग बूथ है। इनमें से 359 सेंटर व 432 पोलिंग बूथ को विभिन्न कारणो से संवेदनशील की श्रेणी में रखें गये है। इस सभी संवेदनशील बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है। कुल 111 FST व 111 SST की टीमें लगायी गयी है। जो लगातार चेकिंग कर रही है। जो भी शिकायत प्राप्त होती है, तत्काल कार्यवाही करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *