





सीएमओ डॉ इन्द्रनारायण तिवारी ने बताया कि आजमगढ़ में 25 मार्च 2022 को एक फिर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली है। जबकि 1443 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं सबसे बड़ी राहत की बात रही कि एक्टिव केस अब भी शून्य है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि 25 मार्च को 15 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था जिसके सापेक्ष 18 प्लस के 7730 लोगों का टीकाकरण किया गया। वहीं 15 प्लस के 997 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसके अलावा 12 से 14 वर्ष तक कर 1020 बच्चों को टीका लगाया गया। इस प्रकार 64.98 फीसदी लोगों को वैक्सीन लगाई गई। एक दिन पूर्व 24 मार्च को 15 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 63.79 फीसदी 9569 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ था।