सिविल लाइन स्थित SBI के ATM पर उचक्के ने पीड़ित का एटीएम कार्ड बदलकर निकाल लिया 32 हजार रुपए

Blog
Spread the love

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से एक उचक्के ने एटीएम बदल कर पीड़ित के खाते से 32 हजार रूपए उड़ा दिए। इस संबंध में पीड़ित ने शहर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार, तहबरपुर विकास खंड के नैपुरा निवासी राजीव यादव का हार्निया का आपरेशन शहर के एक निजी चिकित्सक के यहां होना हैै। राजीव यादव को रूपए की जरूरत थी। इ

सी सिलसिले में वह अपने पिता रिटायर्ड शिक्षक सुग्रीव यादव का नया एटीएम कार्ड लेकर शहर कोतवाली क्षेत्र के शिबली कालेज स्थित एक एटीएम में पिन जनरेट करने के लिए गए। लेकिन पिन जनरेट नहीं हुआ तो वह एटीएम कार्ड लेकर सिविल लाइन स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम पहुंचे। वहां वह पिन जरनेट करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पिन मिल नहीं पा रहा था तो पास में खड़े एक उचक्का मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल कर फरार हो गया। तभी उनके मोबाइल पर खाते से 32 हजार रूपए गायब होने का संदेश आया। संदेश देखकर राजीव के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इस घटना की सूचना बैंक को दी। ताकि एटीएम ब्लाक हो सका। उसके बाद वह शहर कोतवाली पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *